दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राखी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ वक्त पहले राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं।इंस्टाग्राम पर उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
हाल ही में एक बार फिर राखी सावंत सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी बेटी। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया है, लेकिन क्या है इस वीडियो की सच्चाई बताते हैं। बता दे की 13 नवंबर को राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। राखी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों और मेरे फैंस ये मेरी बेटी है, प्लीज इसको अपना आशीर्वाद दीजिए।’
राखी के इस वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स राखी को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, ‘ये दुनिया का सबसे क्यूट बच्चा है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘ये औरत पागल हो गई है।’ इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया कह रहे हैं कि ये राखी की बेटी नहीं बल्कि खुद राखी सावंत है।
बता दें कि इस वीडियो में राखी ने बेबी फिल्टर इस्तेमाल किया है जिससे वो बच्ची की तरह दिख रही हैं। वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं, ‘हे फ्रेंड्स आपने मुझे पहचाना, मैं राखी सावंत की बेटी हूं, आप मेरी मां राखी को बहुत पसंद करते हैं। तो इसलिए आज मैंने मेरी मॉम के फोन पर वीडियो बनाया है।’
राखी का कहना है कि उनका पति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के लिए काम करता है। वहीं वो काफी अमीर हैं, हालांकि राखी के पति को अभी तक किसी ने भी नहीं देखा है। अभी तक उनके पति का कोई भी फोटो और वीडियो सामने नहीं आया है। ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स राखी के फोटो-वीडियो पर कमेट करते हैं कि उनकी शादी फेक है।