दोस्तों महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नया प्रयोग करने जा रही है ।महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी खेल के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार शाम शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। बता दे की फिर इस पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है।
राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम के लिए मैं बहुत तड़प रही हूं। मैं पहले दिन से चाहती हूं कि उद्धव ठाकरे जी मुख्यमंत्री बने। पवार साहब और ठाकरे जी अच्छी सरकार बनाएं। राखी ने आगे कहा ठाकरे जी के सीएम बनने से मराठियों और सभी जातियों के लिए अच्छा होगा। पवार साहब ने जो भी फैसले लिए वो काफी अच्छे थे। उन्होंने अपनी टीम से कई बुरे लोगों को निकाल दिया। लेकिन इस वीडियो पर लोगो ने उनको ट्रोल बीच किया है और कई तरह के कमेंट भी करते नज़र आ रहे है।
बता दे की यूजर्स ने राखी को इस वीडियो के लिए ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा- बहन मुंबई में कब से मुख्यमंत्री बनने लगे। मुख्यमंत्री पूरे राज्य का होता है। वही दूसरे ने लिखा- कुछ मालूम तो है नहीं फालतू में बड़बड़ करती रहती हो।इसके साथ ही कई तरह के लोगो ने इस वीडियो पर कमेंट किये है।
बता दे की इससे पहले भी राखी का एक वीडियो सामने आया था जिंसमे वे महाराष्ट्र मुख्यमंत्री लिए ही कुछ बोलती नज़र आ रही थी। राखी इस वीडियो में वह कह रही हैं- ”लो कर लो बात बोला था न मैंने। पवार साहब को शिवसेना को लड़ो मत सोचो मत इतना टाइम नहीं है। देख लो मोदी जी कितने पावरफुल हैं। तुम लोगों की लड़ाई देख रातों रात अमित शाह ने पवार साहब को फोन कर दिया। भाई उधर कुछ मिलेगा नहीं उधर जाओगे तो उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाना पड़ेगा।”
राखी आगे कहती हैं-”अब देखो उद्धव जी। गई ना सीएम की कुर्सी हाथ से। मैं बहुत चाहती थी कि आप सीएम बनो। मोदी जी के पीछे अमित शाह का दिमाग है। मास्टरमाइंड हैं वो इन सबके। गुजराती हैं न गुजरातियों का दिमाग बहुत तेज होता है। मै भी आधी गुजराती हूं।” जानकारी के लिए बता दें राखी बीते कुछ महीने से अपनी सीक्रेट शादी को लेकर चर्चा में हैं। जिसको लेकर राखी सावंत काफी समय से चर्चाओं में है और कई कई वीडियो शेयर कर चुकी है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री को लेकर राखी सावंत का फिर सामने आया वीडियो, बोलीं- ‘मुख्यमंत्री के लिए तड़प रही हूं’,
- Advertisement -
- Advertisement -