क्या सच में गुपचुप तरीके से राखी सावंत ने रचा ली है शादी, ये तस्वीरें बता रही सच्चाई!

0
452
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है हाल ही में राखी  की शादी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। खबरे आ रही है की राखी ने गुपचुप तरीके से मुंबई के जे डब्लू मैरियट में किसी एन आर आई से शादी कर ली है। साथ ही राखी की ब्राइडल वाली फोटो सामने आई थी जिसके बाद उनकी शादी की खबर फैल गई।

बता दे की सामने आई तस्वीरों में राखी के हाथ में मेहंदी लगी थी। साथ ही उन्होंने लाल रंग का चूड़ा भी पहना हुआ था। ऐसा लग रहा था मानों राखी ने क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी कर ली है। राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुल्हन के गेटअप में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा है ब्राइडल शूटिंग। जाहिर है राखी ने इस पोस्ट से साफ कर दिया कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है। इस बारे में जब राखी सावंत से पूछा गया तो उन्होंने सिरे से इस खबर को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वह शादी-शुदा नहीं हैंl

राखी के शादी की खबर एक वेबसाइट ने छापते हुए लिखा था- राखी सावंत ने एक एनआरआई लड़के से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। यह शादी उन्होंने मुंबई के जे डब्लू मैरियट होटल में 28 जुलाई को की है। इस शादी को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा गया। इसमें मात्र घरवालों को बुलाया गया था। जिनकी उपस्थिति भी मात्र 4-5 लोगों की ही थी।

 बता दे की यह पहला मौका नहीं है जब राखी सावंत की शादी की चर्चा सामने आई है। इसके पहले भी वे पिछले साल दीपक कलाल के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी शादी की प्लानिंग बताई थी। लेकिन दोनों की ही शादी नहीं हुई। इसके पहले 2009 में राखी का स्वयंवर नाम से एक रियलटी टीवी शो भी कर चुकी हैं। साल 2009 में राखी सावंत ने टोरंटो बेस्ड बिजनेसमैन इलेश पारुजनवाला के साथ नेशनल टेलीविजन पर सगाई की थी। वे उनसे रियलिटी शो राखी का स्वयंवर में मिली थीं। खैर ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया।

- Advertisement -