दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत हमेशा सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती है, कई बार तो उन्हें अजीबो गरीब बयानों और वीडियो के चलते ट्रोल भी किया जाता है। इसी बीच राखी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार उनका ये वीडियो कोरोना वायरस पर है। इस वीडियो में राखी काफी गंभीर नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह अपने फैंस से एक अपील कर रही हैं।
बता दे की राखी सावंत ने भी वीडियो शेयर कर इस वायरस से पीड़ित लोगों के लिए दुआ मांगी है और इससे बचने के लिए इस बार होली न खेलने की सलाह दी है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं- हे परमेश्वर, प्रभु यीशु मसीह, मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं जो इस वायरस से पीड़ित हैं। आप लोग इस बार होली न खेलें।
राखी अपने इस वीडियो में आगे कहती हैं- इस बार होली मत खेलें क्योंकि चीन से ही सारे रंग गुलाल और गुब्बारे बनकर आते हैं। इसलिए आप इन सभी चीजों से दूर रहें क्योंकि वायरस फैलने का डर है। भारत अगर एक साल होली न खेले तो कुछ नहीं होगा। ये वायरस बहुत ज्यादा फैल चुका है। इसलिए इससे बचने के उपाय भी हमें भी करने होंगे। बता दे की इससे पहले भी राखी कोरोनावायरस को लेकर वीडियो बना चुकी है, जिसमे वे चीन जाकर इस वायरस को खत्म करने की बात करती नज़र आयी थी।
बता दे की चीन से फैले कोरोनावायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज़्यादातर देशों तक पहुंच चुका है। भारत इन देशों में से एक है। ये वायरस अब तक 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। यह संक्रमण वुहान के पशु बाजार से दिसंबर 2019 में फैला था। भारत में दिल्ली और तेलंगाना में भी इसके दो मामले सामने आए हैं। इस संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। कोरोनावायरस से अब तक दुनिया में करीब तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हैं ऐसे में भारत में भी इसे लेकर लोगों में डर है।