पति को लेकर इस बात से डर रही हैं राखी सावंत, सास ससुर के बारे कही ये बात!

0
604
- Advertisement -

दोस्तों फिल्म जगत की कॉन्ट्रोवर्सी गर्ल राखी सांवत अपने हरकतों के कारण चर्चा में रहती है। वो अच्छे से जानती है कैसे सुर्खियां बटोरी जाए। इन दिनों राखी अपने सिक्रेट एनआरआई पति रितेश को लेकर सुर्खियों में है। राखी ने अभी तक अपने पति को किसी से नहीं मिलवाया है। उन्हें अक्सर चूड़ा, बिंदी और सिंदूर में स्पॉट किया जाता है।

हाल ही में राखी एक ईवेंट में पहुंचीं और यहाँ उन्होंने बताया कि वो पति रितेश से कब मिलवाएंगी। साथ ही राखी ने पहली बार अपने सास-ससुर के बारे में भी बात की। राखी कहती हैं, ‘मैं अपने पति के साथ बिग बॉस 13 में जाऊंगी । वहीं पर उनका परिचय सबसे कराऊंगी ।’

राखी ने ये भी बताया कि उन्हें पति को लेकर किस बात का डर है। राखी कहती हैं, ‘मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं। रितेश काफी स्मार्ट और हैंडसम हैं। वो मेरे दिल का टुकड़ा हैं। मुझे डर लगता है कि कहीं उन्हें किसी की नजर ना लग जाए. इसी वजह से मैंने अपने पति को सबसे छिपाकर रखा है। मैं नहीं चाहती कि उनकी तस्वीर दुनिया के सामने आए।वो एक बिजनेसमैन हैं।’

इसके अलवा राखी ने रितेश के परिवार वालों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे सास-ससुर बहुत सिंपल, स्वीट और केयरिंग हैं । वो किसी भी बात को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं। रितेश की दो बहनें हैं। एक छोटी और एक बड़ी।’हाल ही में राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि वो बिग बॉस 13 में अपने पति के साथ जाएंगी। राखी के काम की बात करें तो इन दिनों वो अपने म्यूजिक एल्बम छप्पन छुरी को लेकर चर्चा में हैं। राखी का ये गाना रिलीज हो चुका है और दर्शकों को पसंद भी आया है।

- Advertisement -