दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने 25 नवंबर को अपने 41वां जन्मदिन मनाया है।अपना जन्मदिन पति की बजाय दोस्तों के साथ मनाया है। बता दे की राखी सावंत ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। राखी ने अपने बर्थडे का जश्न मनाने के साथ फैन्स को उन्हें प्यार देने के लिए थैंक्यू भी कहा।
आपको बता दे की बर्थडे पर राखी फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। राखी के सामने एक लड़का उनका बर्थडे केक पकड़े हुए नजर आ रहा है। राखी के साथ मौजूद उनके फ्रेंड्स उन्हें कह रहे हैं कि वो दूर रहकर ही बर्थडे कैंडल्स बुझाएं और अपने लिए एक विश मांगे। राखी भी दूर से बर्थडे कैंडल्स बुझाने की कोशिश करती हैं। कई कोशिशों के बाद वो कैंडल्स बुझा देती हैं। अपने अनोखे बर्थडे सेलिब्रेश में राखी काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं।
वहीं, दूसरी वीडियो में राखी फैन्स को बता रही हैं कि इस बार उन्होंने अपना बर्थडे सीजर सलाद और मोस्मी के जूस के साथ सेलिब्रेट किया है। राखी सावंत ने कुछ समय पहले ही अपनी शादी के बारे में बताया था। उन्होंने एनआरआई से शादी की है। मगर राखी ने अपने पति की अभी तक एक भी फोटो शेयर नहीं की है।
फैन्स को इंतजार था कि शायद राखी के बर्थ डे पर उनके पति नजर आ जाएंगे लेकिन राखी के बर्थडे के मौके पर भी राखी के हसबैंड रितेश कहीं नजर नहीं आए। फैन्स को उम्मीद थी की शायद राखी के बर्थडे के खास मौके पर उनके हसबैंड साथ नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।