रानू मंडल का रैंपवाक वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल!

0
271
- Advertisement -

दोस्तों रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुईं सिंगर रानू मंडल अब चर्चा में बनीं रहती हैं। रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। उनके ओवर मेकअप और सजने-धजने का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। उनका मजाक उड़ाने वाले मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं।वहीं अब रानू मंडल का एक वीडियो काफी ट्रोल किया जा रहा है।

इस वीडियो में रानू मंडल बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन के गाने ‘फैशन का है ये जलवा’ गाने पर रैंप वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान रानू मंडल रैंप वॉक करते हुई मुस्कुरा रहीं हैं। वहीं रैंप वॉक के दौरान उनके साथ मेक-अप आर्टिस्ट संध्या थीं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स रानू मंडल के इस वीडियो का काफी ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब रानू मंडल को ट्रोल किया गया हो।

 

View this post on Instagram

 

Ranu mondal fhason #ranumondal #bollywood #tiktokindia

A post shared by afzal Sheikh786 (@afzal_sheikh_786) on


बता दे की अपने मेकअप को लेकर रानू मंडल को काफी ट्रोल किया गया है। उनके मेकअप की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें रानू मंडल का मेकअप काफी डरावना था। इससे पहले रानू मंडल का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो में रानू मंडल अपने एक फैन पर भड़क गईं थी। रानू मंडल की फैन रानू के साथ तस्वीर लेना चाहती थीं और उस दौरान फैन ने रानू मंडल को छूने की कोशिश की, इस पर रानू भड़क उठी थीं।

बता दे की सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल अपने एक वीडियो के जरिए ही सुपरस्टार बनी थीं। उनका यह वीडियो राणाघाट रेलवे स्टेशन का था, जिसमें वह लता मंगेशकर का सुपरहिट स़ॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था। खास बात यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है। हिमेश रेशमिया के अलावा रानू की प्रसिद्धि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी तारीफ की थी।

- Advertisement -
- Advertisement -