रश्मि देसाई ने तलाक के पांच साल बाद खोले ये चार बड़े राज़, बोलीं- डिप्रेशन और शारीरिक शोषण भी है झेला!

0
1624
- Advertisement -

दोस्तों टीवी की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ‘बिग बॉस 13’ में काफी चर्चा में रही है। शो के दौरान रश्मि की निजी जिंदगी से जुड़े कई बाते सामने आयी थी। यहां तक कि अरहान से ब्रेकअप और मां के साथ रिश्ते कैसे हैं इस बात का भी खुलासा हुआ। इस शो में रश्मि ने कभी तलाक के बारे में खुलकर तो बात नहीं की। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में  अपने तलाक को लेकर खुल कर बात की है और कई राज खोले है।

बता दे की अभिनेत्री रश्मि का नंदीश के साथ तलाक साल 2015 में हुआ था। तलाक के पांच साल बाद रश्मि ने एक इंटरव्यू में नंदीश और अपने तलाक के बारे में कई बातें बताई। जानिए रश्मि देसाई के चार बड़े बयान जो उन्होंने तलाक को लेकर हाल ही में दिया है।
प्यार में पड़ना और शादी का फैसला  

बता दे की एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कई खुलासे किए। रश्मि ने कहा- ‘प्यार में पड़ना और नंदीश से शादी करना पूरी तरह से मेरा फैसला था। हालांकि कुछ सालों के बाद हम दोनों अलग हो गए। वह दौर बहुत तनावपूर्ण था।’
मेरा साथ हुआ शारीरिक शोषण

रश्मि ने इंटरव्यू में शारीरिक शोषण का भी जिक्र किया। अभिनेत्री ने कहा-‘अगर हमारी सोच नहीं मिल रही तो अलग होना ही बेहतर है। खुद की इज्जत के लिए ऐसा करना जरूरी है। शारीरिक शोषण के 6 साल बाद मैंने उससे तलाक ले लिया था।’
तलाक के बाद डिप्रेशन का शिकार

आपको बता दे की रश्मि ने ये भी खुलासा किया की वे तलाक के बाद अवसाद ग्रस्त हो गई थी, अभिनेत्री ने बताया कि वो तलाक के बाद डिप्रेशन से भी गुजरीं। तलाक कभी नहीं लेना चाहती थीं और अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी। समय के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियां खराब होने लगीं।
 
हम दोनों अलग-अलग खुश हैं
रश्मि ने कहा- ‘हमारे बीच बहुत लड़ाई हुई थी। अब हम दोनों अलग-अलग खुश हैं। अब अगर हम किसी पार्टी में मिलते हैं तो हमारे बीच कोई शिकायत नहीं होती है। हम अच्छे से मिलते हैं और मैं इस बात की इज्जत करती हूं।’

- Advertisement -