इन 7 लोगों को फूटी आंख नहीं सुहाते थे पसंद नहीं थे सिद्धार्थ, रश्मि देसाई ने कहा था ‘मरते वक्त भी इसे नहीं दूंगी पानी!

0
90
- Advertisement -

दोस्तों टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर पर किसी का भी यकीन कर पाना मुश्किल है। सिद्धार्थ शुक्ला अपने दिल में कोई भी बात नहीं रखते थे और यही वजह है कि उनकी कई लड़ाइयां भी हुईं। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर के दौरान कई लोगों से पंगे लिए थे। ऐसे में आपको बता रहे जिनसे सिद्धार्थ जिन सितारों से हुई है लड़ाई!

- Advertisement -

असीम रियाज  


बिग बॉस 13 के घर में असीम रियाज के साथ शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला की खूब बनी लेकिन इसके बाद दोनों ने कभी भी सीधे मुंह एक-दूसरे से बात नहीं की।

रश्मि देसाई 

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की अनबन सीरियल ‘दिल से दिल तक’ (Dil Se Dil Tak) के सेट पर हुई थी। बिग बॉस 13 के घर में तो रश्मि और सिद्धार्थ के बीच काफी लड़ाई हुई थी। इस शो में ही रश्मि ने गुस्से में कहा था, ‘ये मर भी रहा होगा तो मैं इससे पानी नहीं दूंगी।’

अरहान खान 

रश्मि देसाई के चलते ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बड़ी लड़ाई हुई थी।

एजाज खान 

एजाज खान ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था। इस सीजन में सिद्धार्थ चैलेंजर बनकर घर में आए थे और एजाज के साथ उनकी बड़ी लड़ाई हुई थी।

हिंदुस्तानी भाऊ 

हिंदुस्तानी भाऊ के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की काफी अनबन हुई थी। गुस्से में हिंदुस्तानी भाऊ ने सिद्धार्थ को काफी कुछ कह दिया था।

शीतल खंडलाल 

टीवी जगत का पॉपुलर शो बालिका वधू एक्ट्रेस शीतल खंडलाल ने सालों पहले सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाया था कि वो सेट पर डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं।

तोरल रासपुत्रा  

बालिका वधू में तोरल आनंदी का किरदार अदा करती थी। दोनों के बीच सब कुछ ठीक था लेकिन हनीमून सीक्वेंस की शूटिंग के बाद पता नहीं क्या हुआ कि दोनों के बीच बातचीत ही बंद हो गई।

- Advertisement -