तो इस अभिनेता को डेट कर रही है टीवी की गोपी बहु, नाम जानकर नही होगा यकीन!

0
1503
- Advertisement -

कभी टीवी के शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहु बनकर सभी के दिलों पर राज करने वाली और टीवी की दुनिया में गोपी बहू के नाम से जानी जाने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस जिया मानिक इन दिनों काफी चर्चा में है इसका करण है 5 साल बाद टीवी की और वापसी। जी हां जिया मानिक पूरे 5 साल बाद टीवी पर आपसी करने वाली है।

भले ही इस रोल को किसी और अभिनेत्री ने रेप्लस किया पर जिया मानिक को इस रोल से काफी प्रसिद्धी मिली थी। क्यूंकि इनके जैसा रोने वाला किरदार शायद ही कोई निभा पाता। इन दिनों जिया मानिक किसी अभिनेता के साथ रिलेशनशिप में है। वो अभिनेता कोई और नहीं बल्कि निशांत मलकानी है।

जो इन दिनों ज़ी टीवी के शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में नज़र आ रहे है। रिपोर्ट के अनुसार जिया मानिक निशांत मलकानी को डेट कर रही है। दोनों को कई बार एक साथ घुमते फिरते देखा गया है। इन दिनों दोनों के बीच काफी नज़दीकया देखने को मिल रही है।

2010 में ना घर के ना घाट के फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल जिया ने साल 2010 में टीवी शो साथ निभाना साथिया में भी नजर आईं। इस शो से जिया को काफी पॉपुलेटी मिली। इसके अलावा झलक दिखला जा, बालिका वधू, ना बोलो तुम ना मैनें कुछ कहा, जीनी और जूजू, अजब गजब घर जमाई, बड़ी दूर से आये हैं जैसे फेमस शो में भी काम कर चुकी हैं। जिया को उनकी एक्टिंग के लिए कई बार अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

- Advertisement -