दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता सैफ अली खान काफी सालो बाद फिर एक साथ फिल्म में नज़र आने वाले हैं। बता दें साल 2005 में आई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी बबली आयी थी जोकि सुपर हिट साबित हुई थी।अब लगभग 14 साल बाद इसके सीक्वल का यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐलान किया है। 11 सालों बाद “बंटी और बबली 2” में एक साथ काम करने जा रहे हैं।
सैफ इस फिल्म में अभिषेक की जगह बंटी के किरदार में होंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और नई एक्ट्रेस शारवरी भी नजर आएगी। निर्माताओं के अनुसार इस सीक्वल में बंटी और बबली की चोर जोड़ी 10 साल के बाद दो अवतारों में दिखेंगी। पहली सिद्धार्थ और शारवरी और दूसरी रानी और सैफ। फिल्म बंटी और बबली 2 का निर्देशन वरुण वी शर्मा कर रहे हैं।
बता दे की अभिनेत्री रानी सैफ के साथ काम करने को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। रानी ने कहा, ‘बंटी और बबली की सफलता के बाद मैं और अभिषेक इस फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आना चाहते थे लेकिन वैसा हो नहीं पाया।’ सैफ ने कहा,’ रानी के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा मजेदार रहा है। हम फिर से एक साथ काम करने को तैयार हैं। सबसे अच्छी बात यह कि हमारी वापसी फिर से यशराज फिल्म्स के साथ हो रही है।’
बता दे की सैफ फिल्म ‘हम तुम’ और ‘ता रा रम पम’ में रानी के साथ नजर आए थे। बता दे की सैफ फिल्म “हम तुम” और “ता रा रम पम” में रानी के साथ नजर आए थे। बता दे की रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ लोगो को बहुत पसंद आयी है। इससे पहले वे फिल्म हिचकी में नज़र आयी थी जो लोगो को काफी पंसद आयी थी।
यशराज का ऐलान बंटी और बबली 2 में साथ आएंगे सैफ-रानी, ट्विटर हैंडल पर किया खुलासा!
- Advertisement -
- Advertisement -