पहली पत्नी से तलाक पर छलका सैफ अली खान का दर्द , बोले- ‘यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है’!

0
1816
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानियां अक्सर सुनने को मिल जाती हैं। लेकिन टूटते हुए रिश्ते किसी को कितना दुख पहुंचाते हैं इस बात का खुलासा हाल ही में सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में किया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह 16 साल पहले अलग हो चुके हैं। इन दोनों ने 1991 में शादी की थी और तलाक 2004 में हुआ था।

हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और अमृता के तलाक के बारे में खुलकर बात की। इस इंटरव्यू में सैफ भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बुरी बात है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से इंटरव्यू में कहीं। सैफ ने अमृता और अपने तलाक पर कहा- ‘यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है। ये कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं चाहता हूं कि जो है उससे अलग होता। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज को लेकर कभी ठीक हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगी।’
Baazaar Review 2018 Saif Ali Khan
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं उस वक्त महज 20 साल का था। आज चीजें काफी बदल गई हैं। आप चाहते हैं कि माता-पिता हमेशा साथ रहें, लेकिन वे दो अलग-अलग इकाई हैं। इसलिए आजकल हर कोई मॉडर्न रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।’ इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि इब्राहिम और सारा पर इसका क्या असर पड़ा? जवाब में अभिनेता ने कहा- ‘किसी भी बच्चे को उसके घर-परिवार और एक सहजता से अलग नहीं करना चाहिए।’

‘इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं। पेरेंट्स साथ नहीं होते या बहुत सारी शिकायतें होती हैं। ऐसे में एक स्टेबल घर और वातावरण बच्चों को मिलना बहुत जरूरी है।’ इससे पहले एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था- ’20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मैं कुछ चीजों के लिए अमृता को श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि वो इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे परिवार, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। उन्होंने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।’

सैफ और अमृता की शादी इस वजह से भी चर्चा में थी क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं। सैफ से तलाक लेने के बाद उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली। करीना-सैफ का एक बेटा है जिसका नाम तैमूर है। खास बात है कि करीना ने सारा और इब्राहिम की भी बॉन्डिग अच्छी है। फिल्मों की बात करें तो सैफ की हाल ही में ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म रिलीज हुई है। ‘तानाजी’ के बाद सैफ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ सात फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ के अलावा तबु, आलिया फर्नीचरवाला और चंकी पांडे भी हैं।

- Advertisement -