सैफ अली खान ने बताया जब अचानक घर में घुस आई थी एक महिला, करीना के सामने क्‍या हुआ था हाल!

0
77
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड में सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी हमेशा लाइम लाइट में रहती है। अच्‍छा खास उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच बहुत गहरा प्‍यार है। लेकिन हाल ही में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि जब एक अनजान महिला उनके घर में अचानक घुसी तो उनकी पत्नी करीना कपूर का क्‍या रिएक्‍शन था।

रानी मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान, सैफ अली खान ने शेयर किया कि जब एक महिला एक बार उनके घर में घुस गई तो वह कैसे ‘वास्तव में डर गए’ थे। सैफ अली ने बताया घटना कुछ साल पहले ‘पुराने फ्लैट’ फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट की थी। जहां वो अपनी पत्नी करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर के साथ रहते थे।

- Advertisement -

दरअसल,ये सैफ अली का यशराज फिल्म्स द्वारा ऑनलाइन शेयर किया गया ये वीडियो है। जिसमें रानी ने सैफ से पूछा कि क्या प्रशंसकों के साथ उनकी कभी अजीब या यादगार मुलाकात हुई है। जिसके जवाब में सैफ में बताया कि काफी समय पहले, किसी ने खून से एक पत्र लिखा था। जो मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में एक सीन से रिलेटेड था। सैफ ने बताया मुझे एक पत्र मिला जो मेरे लिए बड़ा अजीब था, जिसमें लिखा था ‘यह मेरा खून है’।

- Advertisement -