टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस‘ का 13वां सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। दबंग अभिनेता सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ के हाल ही में लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया। सोमवार को हुए इस शो के लॉन्च इवेंट में सलमान खान मुंबई मेट्रो से इवेंट के लिए पहुंचे। जहां सलमान समेत अमीषा पटेल, पूजा बैनर्जी और अर्जुन बिजलानी ने शिरकत की। हाल ही में अब इस लॉन्चिंग इवेंट की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
बता दे की मुंबई में हुए इस लॉन्चिंग इवेंट में सलमान ने एक्सप्रेस के जरिए ग्रैंड एंट्री की थी और उनका स्वागत ढोल-नगाडों के साथ किया गया। वहीं सलमान खान ने इसे औऱ भी खास बनाने के लिए जमकर डांस किया। ढोल-नगाडों के साथ सलमान खुद भी थिरकत हुए दिख रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सामने आईं तस्वीरों में इस लॉन्च इवेंट में सलमान अमीषा पटेल के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में वो अमीषा से गले मिलते हुए भी दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों स्टार्स की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इतना ही दबंग खान ने पूजा, अमीषा के अर्जुन के साथ जमकर डांस भी किया।
बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट्स को लेकर जहां अभी भी सस्पेंस बरकरार है, वहीं कुछ सदस्यों का ऐलान हो चुका है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार पहले हफ्ते सलमान के पास सुपरपावर होगी कि वे किसी भी सदस्य को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
यूं तो इस शो के शुरू होने के बाद अक्सर विवाद शुरू होते हैं, लेकिन सोमवार को शो के लॉन्च इवेंट में ही सलमान खानएक फोटोग्राफर से भिड़ते नजर आये। यहां हर कोई सलमान के फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में सलमान स्टेज पर ही गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मुंबई मेट्रो से बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में पहुंचे सलमान खान, ढोल-नगाड़ों के साथ हुई धांसू एंट्री!
- Advertisement -
- Advertisement -