मामा अरमान के रिसेप्शन पर दिखा समायरा कपूर का ग्लैमरस अंदाज, तो करीना ने लुटली पूरी महफ़िल!

0
1587
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की पॉपुलर कपूर फॅमिली की शादी का माहौल बना हुआ है। करीना कपूर के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन बीते 3 फरवरी को मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी से जुड़ी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं। इन दिनों बेबो और लोलो की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। कपूर सिस्टर्स की ये तस्वीरें उनके कजिन भाई अरमान जैन की शादी की हैं।

हाल ही में करिश्मा बहन करीना और बेटी समीरा के साथ अरमान और अनीसा की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल साइट पर धड़ले से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो करीना ग्रीन एंड ग्रे लंहगे में दिखीं। मेकअप की बात करें एकदम लाइट मेकअप किया था। उन्होंने बालों को बस हल्का सा पिनअप किया था। वहीं करिश्मा कपूर सिल्वर और क्रीम कलर के लहंगे और साथ में लाॅन्ग जैकेट में दिखीं।


करिश्मा ने लाइट मेकअप,स्लीक बन और ईयरिंग खूबसूरत लग रही थी। समायरा की बात करें तो वह सिल्वर रंग के लहंगे में दिखीं। करिश्मा और करीना ने पार्टी में डांस परफार्मेंस भी दी थी। इसमें उनका करन जौहर ने दिया। दोनों बहनों ने बोले चूड़ियां बोले कंगाना गाने पर डांस किया।


बता दे की करीना आखरी बार वे फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आयी थी जो की हिट साबित हुई थी और इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर काम कर रही हैं। इसके अलावा वह इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी। वहीं करिश्मा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। खबरे है की करिश्मा कपूर किसी वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली है।

- Advertisement -
- Advertisement -