‘बिग बाॅस’12 में बेवजह हंगामा मचाने वाली सुरभि का सामने आया ग्लैमरस फोटोशूट, दिखा हॉट और बोल्ड अवतार!

0
438
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो रियलटी शो ‘बिग बाॅस 12’ फेम सुरभि राणा ने अपनी ऊंची आवाज और बेवजह की लड़ाईयों को लेकर शो में हंगामा मचाने वाली सुरभि फिर से खबरों में आई हैं। सुरभि राणा ‘एमटीवी रोडीज़ एक्सट्रीम 2018‘ में प्रतिभागियों में से एक थे। बता दें कि सुरभि राणा ने बिग बॉस 12 में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थीं।

आपको बता दे की हाल ही में सुरभि राणा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन तस्वीरों में सुरभि प्रिंटेड ड्रेस में बोल्ड लुक में दिख रही हैं। तस्वीरों में उनके क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। कर्ली हेयर और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। इन शेयर की इन तस्वीरों में सुरभि कातिलाना अंदाज़ नज़र आया हैं।

बता दे की फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे की सुरभि राणा का जन्म 21 सितंबर 1 99 1 (27 वर्षीय, 2018 में) भारत के हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के एक बहुत ही छोटे गांव में हुआ था। वह ‘सेक्सी साधु’ नाम से अधिक प्रसिद्ध है।सुरभि राणा पेशे से एक दंत चिकित्सक और फार्मास्युटिकल वैज्ञानिक हैं

बता दें कि ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन में सुरभि ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी और तो और वह सलमान की भी पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक थी। इस शो की वह पहली फाइनलिस्ट थी। सुरभि ने टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी।बिग बॉस में सुरभि के एटिट्यूड ने तो हर किसी का दिल जीत लिया था।

- Advertisement -