‘कहत हनुमान जय श्री राम” शो बाल हनुमान एकाग्र हुए 6 साल के , कलाकारों ने सेट पर मनाया जन्मदिन!

0
396
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के धारावाहिक ‘कहत हनुमान जय श्री राम कुछ ही वक्त में दर्शकों का पसंदीदा शो बन गया है। टीवी पर मासूम से नजर आने वाले हनुमान की बाल लीलाएं लोगों को खूब भा रही हैं। धारावाहिक में बाल हनुमान का किरदार में नज़र छह साल के नन्हे कलाकार एकाग्र द्विवेदी निभा रहे हैं।हाल ही में धारावाहिक के सेट पर उनका जन्मदिन सभी कलाकारों ने मिलकर मनाया।


इस दौरान केक को देखकर एकाग्र बहुत उत्साहित दिखे और उन्होंने बार-बार केक काटने की जिद की। इस मौके पर केसरी के किरदार में जितेन लालवानी बताते हैं, ‘एकाग्र अभी सिर्फ छह साल का है। हमारी बात मानता है और सलाह भी लेता है। हमारे निर्देशक और सभी कलाकार उसकी पूरी मदद करते हैं। हम मिलकर अक्सर दृश्यों को अच्छा बना लेते हैं। वह कभी-कभी काम करके थक जाता है तो काम बंद करना पड़ता है।’

माता अंजनी का किरदार निभा रहीं स्नेहा वाघ कहती हैं, ‘वह पहली बार कैमरे के सामने आया है तो उसे सहज होने में थोड़ा समय लगा। हम लोगों में धैर्य काफी था इसलिए अब तक सब ठीक रहा। अब तो एकाग्र इतना समझदार हो गया है कि वह सारे संवाद फटाफट बोल देता है। हम दोनों बहुत मस्ती करते हैं।’

वही बाली का किरदार निभा रहे निर्भय वाधवा ने एकाग्र के बारे में कहा, ‘वह बहुत छोटा और मासूम है। जब वह सेट पर होता है तो सब लोग बच्चे बन जाते हैं। उसे बच्चा बनकर ही समझाना पड़ता है। अगर शूटिंग चल रही हो और एकाग्र को भूख लगे तो शूटिंग रुकवानी पड़ती है। पहले वह खाना खाता है, तब शूटिंग जारी रखी जाती है। हार्नेस पर लटककर संवाद बोलना बहुत मुश्किल होता है। जितना वह कर रहा हैं, वह बहुत बड़ी बात है।’

- Advertisement -