दोस्तों इस साल भी बॉलीवुड फिल्म जगत में भी होली के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सेलेब्रिटीज ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। कई सितारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। साथ ही कुछ सितारों ने कोरोना वायरस की वजह से होली नहीं खेली। लेकिन कई सितारे अपने अपने तरीके से होली खेलते नज़र आये।
हाल ही में सोशल मीडिया पर होली के दो दिन बाद एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं। बता दे की ये वीडियो साल 2000 का है। इस वीडियो को सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
ये फिल्म मेकर सुभाष घई की होली पार्टी थी। जहां शाहरुख और गौरी पहुंचे थे। यहां दोनों को एक-दूसरे के रंग लगाते और नाचते-गाते देखा गया। सुभाष घई हर साल मड आईलैंड पर होली की पार्टी रखते थे। धीरे-धीरे उन्होंने पार्टी करना बंद कर दिया। इस पार्टी में कई और दिग्गज सितारे भी नजर आए। वीडियो को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं।
NOSTALGIA MUKTA ARTS
🎥🍺📽💽❤️
HAPPY HOLI @MuktaArtsLtd @MuktaA2Cinemas @Whistling_Woods
SRK , Gauri n friends at subhash ghai’s HOLI party in meghna cottage , mud island mumbai in 2000🕺🏽💃🏽https://t.co/ZwmUDNsMFf.— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) March 10, 2020
वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुक्ता आर्ट्स में कभी ऐसे होली मनाई जाती थी.. आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई।’ वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख एक पानी के भरे टैंक में कूद जाते हैं। इसके बाद वो ढोल पर गौरी के साथ डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में गौरी और शाहरुख साथ में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। गौरी ने टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है।