Tiktok पर करीना बनकर लोगो को दीवाना बना रही ये लड़की, वीडियो देखकर रह जायेगे हैरान!

0
886
- Advertisement -

दोस्तों कुछ समय पहले बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री कटरीना की हमशक्ल की तस्वीरें वायलर हुईं थीं।जिसका नाम लड़की का नाम एलिना राय है एलिना के टिकटॉक प्रोफाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स कर रहे लोग, उन्हें कटरीना कैफ ही समझते हैं। एलिना राय अपने अकाउंट पर कटरीना का ड्रेसिंग स्टाइल कॉपी करते हुए फोटो पोस्ट करती हैं। इस तरह कई सितारों के हमशक्ल चर्चाओं में आ चुके है इस तरह ही फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर के एक हमशक्ल बहुत जो चर्चाओं में है।

@shanayasachdeva#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareena #tiktokindia #bebo #arbaazkhan tiktok_india♬ original sound – quplaytv

- Advertisement -
@shanayasachdeva#blooper #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #kareena #bebo #tiktokindia #featureme tiktok_india
♬ original sound – shanayasachdeva


बता दे की हू-ब-हू करीना की तरह दिखने वाली शनाया सचदेवा इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। लोग इन्हें टिकटॉक की करीना भी कहने लगे हैं। शनाया ने जो ताजा वीडियो अपने टिक टॉक अकाउंट पर पर डाला है, उसमें वो बाबू जी जरा धीरे चलो पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। करीना की तरह गेटअप लेकर शनाया अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

@shanayasachdeva#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareena #bebo #karanjohar #tiktokindia #kiaraadvani tiktok_india
♬ original sound – Manav Manglani

@shanayasachdeva#kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareena #tiktokindia #bebo #geetjabwemet #jabwemet
♬ original sound – Shanaya💄


बता दे की शनाया का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। साथ ही फैंस कमेंट कर उन्हें टिक टॉक की बेबो बता रहे हैं। इस गाने पर करीना बनीं शनाया का क्यूट अंदाज देखने लायक है। शनाया टिक-टॉक पर अपने करीना वाले अंदाज के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वह करीना के स्टाइल में कई सॉन्ग और डायलॉग के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं। करीना की तरह दिखने की वजह से उनके टिकटॉक पर करीबन साढ़े तीन लाख से ज्यादा फैन्स हैं।

- Advertisement -