सिद्धार्थ को प्यार जताते हुए शहनाज ने बोल दिया कुछ ऐसा, बाद में हुआ पछतावा और देनी पड़ी सफाई!

0
1075
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर के रिश्ते को लेकर दर्शक खूब चर्चा कर रहे हैं।शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला से अपने प्यार का इजहार कर दिया है और अब वह हर वक्त सिद्धार्थ के साथ नजर आती हैं। दोनों की जोड़ी और बॉन्डिंग को फैन्स पसंद भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई बार ‘सिडनाज’ ट्रेंड भी किया है।

हाल ही में सलमान खान ने शहनाज के बारे में सबको ये कहकर चौंका दिया कि वो सिद्धार्थ से प्यार करने लगी हैं। साथ ही सिद्धार्थ को सलाह भी दी कि उससे बचकर रहें।  इसके बाद तो शहनाज ने खुलकर सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर दिया। वो लगातार सिद्धार्थ को आई लव यू कह रही हैं। साथ ही उनसे भी आई लव यू टू कहने को बोलती हैं। इतना ही नहीं शहनाज, सिद्धार्थ से बार-बार उन्हें किस करने को भी बोलती रहती हैं। वहीं सिद्धार्थ, शहनाज को नजरअंदाज करते रहते हैं।

हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें शहनाज, सिद्धार्थ को हाथ से चूमती दिख रही हैं। शहनाज ने कहा, ‘मुझे तुम पर ऐसे प्यार आ रहा है जैसे अपने भाई शहबाज पर आता है।’ सिद्धार्थ कहते हैं, ‘अच्छा।’ फिर शहनाज कहती हैं, ‘नहीं, ये भाई वाला प्यार नहीं है। मैं किसी भी ऐसे वैसे को अपना भाई नहीं बनाती हूं।’ ‘मेरा सिर्फ एक ही भाई है और कोई नहीं है। कुछ कजिन हैं लेकिन भाई मेरा एक ही है।’


बता दें कि बिग बॉस में फैमिली राउंड शुरू हो चुका है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट के घर वाले शो में नज़र आये है। वही  घर में शहनाज के पिता उनके से मिलने आये। वो शहनाज को कसम देकर कहेंगे कि तेरा और सिद्धार्थ का जो भी रिश्ता है, उसे यहीं खत्म कर दो क्योंकि मुझे तेरे हाथ में ट्रॉफी देखनी है। वहीं सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते पर एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का भी बयान आया है। हिमांशी ने दोनों को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं लगता इन दोनों के बीच प्यार है। आप सिर्फ वही देख रहे हैं जो वह(चैनल) दिखाना चाह रहा है। मैंने जो देखा है दोनों के बीच उससे मुझे नहीं लगता कि दोनों के बीच प्यार है।’

- Advertisement -
- Advertisement -