55 साल के इस एक्टर और डायरेक्टर ने बना ली इतनी खतरनाक बॉडी की उनके आगे आज के सुपरस्टार भी फ़ैल!

0
594
- Advertisement -

[ads1]

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेताओं को बॉडी बनाते हुए सुना गया है लेकिन 54 साल की उम्र में एक्टर और होस्ट शेखर सुमन अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है और 6 पैक एब्स बनाएं हैं। जिम में बाइसेप्स बनाते उनकी फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही है।

- Advertisement -

आप की जानकारी के लिए बता दे की शेखर सुमन जो कि 54 वर्ष के हो चुके हैं शेखर सुमन का जन्म 7 दिसंबर 1962 को पटना में हुआ था शेखर सुमन की पत्नी का नाम अलका समान है जो कि सन 1983 में इन दोनों ने शादी की थी शेखर सुमन ने अनेकों में काम किया है और अनेक फिल्मों को डायरेक्ट किया है इसके अलावा कई टीवी शो में काम भी करता है।

[ecp code=”4″]

शेखर सुमन इंडियन फिल्म एक्टर के अलावा एंकरिंग का काम भी करते हैं और एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इसके अलावा एक सक्सेसफुल सिंगर भी है। जो कि आप सभी को पता ही होगा शेखर सुमन में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्म में दिए और इस डायरेक्टर के द्वारा दी गई फिल्म में बहुत ही शानदार थी। सीरियल ‘देख भाई देख’ में ‘चाचू’ का किरदार निभाकर शेखर सुमन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

शेखर सुमन एक सक्सेसफुल अभिनेता भी थे और लीड रोल में काम कर चुके हैं बहुत ही सुपर डुपर फिल्में दे चुके हैं । इस अभिनेता ने आज के सुपर स्टारों को भी फेल कर दिया अपनी बॉडी के आगे अपनी बॉडी फिट रखने में कामयाब रहे और इस उम्र में भी एक शानदार बॉडी बनाई   शेखर का ये बदला हुआ अवतार किसी फ़िल्म के लिए है या फिर अपनी उम्र के लोगों को टक्कर देने के लिए ये कहना थोड़ा मुश्किल है. ख़ैर इसकी वजह चाहे, जो भी हो पर हमें तो आपका ये नया और बदला रूप काफ़ी पसंद आया।

[ads2]

- Advertisement -