दूसरी बार मां बनने पर शिल्पा शेट्टी को बधाई मिलना हुई शुरू, फराह खान, मलाइका सहित कई सितारों ने दी बधाई!

0
1749
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के दूसरी बार मां बनने की खबर से सोशल मीडिया तेज़ी से फ़ैल रही है। शिल्पा ने कुछ वक्त पहले बेटी होने की खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी। पोस्ट में शिल्पा ने लिखा- ‘ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है। ये बताते हुए खुशी हो रही है कि नन्ही परी ने हमारे घर पर कदम रखा है। समीशा शेट्टी कुंद्रा। समीषा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया। घर में जूनियर SSK आ गई हैं।’

शिल्पा दूसरी बार सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। शिल्पा ने बेटी के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई इस तस्वीर में शिल्पा बेटी का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं।शिल्पा ने अपनी नन्ही परी का नाम अमीशा रखा है। अमीशा का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ है। शिल्पा के इस एलान के बाद सोशल मीडिया प्रशंसकों के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी उन्हें बधाई दे रही हैं।

बता दे की शिल्पा की सबसे करीबी दोस्त, मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने सबसे पहले इस पोस्ट पर कमेंट किया। फराह का पोस्ट इस ओर इशारा कर रहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही थी। फराह ने कमेंट में लिखा- ‘भगवान जी आपका शुक्रिया, अब मैं इससे ज्यादा इसे सीक्रेट नहीं रख सकती थी।’

बता दे की फराह के अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट किया और उन्हें बधाई दी। मलाइका अरोड़ा ने लिखा- ‘ढेर सारी बधाई हो और हमेशा तुम पर कृपा बनी रहे।’इसके अलावा अनीता हसनंदानी, नेहा धूपिया, नीलम कोठारी, भारती सिंह, ने भी दूसरी बार मां बनने पर शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दी।

- Advertisement -