माता- पिता की शादी की सालगिरह पर श्रद्धा कपूर ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर किया विश!

0
549
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं, दोनो की शादी के करीब 38 साल हो चुके हैं। बता दे की श्रद्धा कपूर ने भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ मिलकर उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। दोनों भाई-बहनों ने पेरेंट्स के लिए जो तस्वीर शेयर की है वह ब्लैकइन व्हाइट है और इसमें शक्तिकपूर पत्नी शिवांगी के साथ नजर आ रहे हैं।

श्रद्धा कपूर ने तस्वीर का कैप्शन देते हुए लिखा है कि ” हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी और पापा! आप दोनों का ढेर सारा प्यार जो शब्दों बयां नहीं किया जा सकता। धन्यवाद,  मुझे बिना शर्त प्यार करने और मुझे उस काबिल बनाना जो आज में हूं।

आपको बता दे की आखरी बार फिल्म छिछोरे में नज़र आयी थी जो की हिट साबित हुई है और अब जल्द ही अभिनेत्री  श्रद्धा’स्ट्रीट डांसर 3डी’ फिल्म में नज़र आने वाली हैं, जिसमें वरुण धवन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है।

- Advertisement -