तलाक के बाद फिर कभी पति के साथ नहीं दिखीं ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस, शादीशुदा ज़िंदगी में आई परेशानी के चलते हुए थे अलग!

0
110
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनका तलाक हो चुका है। इनमें से कुछ ने अपने को एक्टर के साथ ही शादी की थी। तलाक लेकर अपने पति से अलग हो चुकीं एक्ट्रेसेस में कई नाम ऐसे हैं जो डिवोर्स के बाद कभी एक साथ नजर नहीं आए।

- Advertisement -

डिंपी गांगुली

राहुल महाजन और डिंपी गांगुली ने टीवी रियलिटी शो के अंदर ही शादी की थी। तलाक के बाद दोनों दूसरी शादियां कर चुके हैं। अलग होने के बाद वो दोनों साथ नहीं दिखे कभी।

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी राजा चौधरी से शादी के 14 साल बाद तलाक लेकर अलग हो गई थीं। तलाक के बाद दोनों कभी एक साथ स्पॉट नहीं हुए।

श्वेता रोहिरा

सलमान खान की मुंहबोली बहन और टीवी एक्ट्रेस श्वेता रोहिरा भी पुलकित सम्राट से अलग होने के बाद उनके साथ नजर नहीं आईं।

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई एक्टर नंदीश संधू से 2016 में तलाक के बाद कभी उनके साथ नजर नहीं आई हैं।

दलजीत कौर

2009 में शादी के 6 साल बाद जब दलजीत कौर पति से अलग हुईं तो फिर कभी साथ नजर नहीं आईं।

सारा खान

सारा खान ने 2010 में अली मर्चेंट से शादी की थी। 2011 में तलाक के बाद दोनों कभी साथ नहीं दिखे।

जेनिफर विंगेट

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी करण सिंह ग्रोवर के साथ तलाक के बाद उनके संग नहीं दिखीं कभी।

- Advertisement -