असीम के साथ अपने बुरे व्यवहार पर सिद्धार्थ ने किया खुलासा, बोले- मुझे जो मिला है मैंने वही वापस दिया है।’

0
214
- Advertisement -

टीवी के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में जाने माने टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर अपने गुस्से को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं।  हाल ही में सिद्धार्थ का अपने इस व्यवहार को लेकर एक बयान सामने आया है। बयान में सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया है की उन्होंने कभी भी खुद से मारपीट शुरू नहीं किया है। गाली गलौच और साथी प्रतिभागियों को धक्का देने के लिए शुक्ला को अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाता है।

यह पूछे जाने पर कि उनके व्यवहार के बारे में उनका क्या कहना है तो एक्टर ने कहा, ‘मैंने हमेशा चीजों पर प्रतिक्रिया दी है। अगर आप असीम को धक्का देने के बारे में बात करें तो पहले उसने मुझे परेशान किया था। मैंने कभी मारपीट शुरू नहीं की।’ सिद्धार्थ ने आगे कहा की ‘जब भी उसने मुझे धक्का दिया या कोहनी से मारा तो मैंने भी वैसा ही किया। यदि आप सीमा निर्धारित करते हैं, तो मैं उससे आगे जाऊंगा।

अगर आप अच्छे के लिए करेंगे तो मैं उससे अच्छा करूंगा और अगर आप बुरे के लिए करेंगे तो मैं उससे भी बुरा करूंगा। मुझे जो मिला है मैंने वही वापस दिया है।’ टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में उनका आक्रामक बर्ताव वहां के लोगों के उकसावे के कारण था।

- Advertisement -