कपिल शर्मा की ये एक्ट्रेस बनेगी गुरदास मान की बहू, मेहंदी सेरेमनी में पहुंची कई सितारे!

0
752
- Advertisement -

दोस्तों फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फिल्म किस किस को प्यार करू में नज़र आने वाली अभिनेत्री और पूर्व फेमिना मिस इंडिया, पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल सिमरन कौर मुंडी 31 जनवरी को पंजाबी गायक गुरदास मान की बहू बनने जा रही है। वह उनके बेटे गुरिकेक मान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मेहंदी सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान भी नजर आई।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आनंद कारज पटियाला में होंगा और उसके बाद निमराना पैलेस में 500 मेहमानों का हुजूम शाही कोलोनियल लंच के लिए इकट्ठा होगा। गुरिक और मुंडी पिछले कुछ सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं।

बता दे की दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मुंडी अपने नाम कई ख़िताब कर चुकी है, इनमें फेमिना मिस इंडिया व मिस यूनिवर्स खास हैं, लेकिन उन्हें दो साल पहले पहचान मिली कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करू’ से।

गुरिक काफी समय से मुंबई में रह रहे हैं, पिछले साल ही वो गुरदास मान के नए गीत ‘पंजाब’ में नजर आये थे। उन्होंने इस वीडियो के गीत का फिल्मांकन किया था। बता दे की सिमरन कौर मुंडी अपने नाम कई खिताब जीतने के बाद दो साल पहले कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ में आई थीं।

- Advertisement -