भाई-भाभी की लाडली से मिलने पहुंची सिंगर ऋचा शर्मा, शेयर की भतीजी संग प्यारी तस्वीरें!

0
1763
- Advertisement -

द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट और कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की दो फोटोज आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थीं। उन फोटोज में कपिल एक प्यारी सी बच्ची को थामे हुए थे। कहा जा रहा था वो बच्ची कपिल की बेटी है। काॅमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ 10 दिसंबर को को प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने। बीते दिनों ही कपल ने बेटी संग तस्वीर शेयर की थी, जो सोशल साइट पर काफी वायरल हुईं थीं।

बता दे की कपल ने अपनी लाडली का नाम अनायरा शर्मा रखा है। फैंस के साथ-साथ सारी इंडस्ट्री कपिल की बेटी की तस्वीर पर खूब प्यार  पसंद आयी है। हाल ही में सिंगर ऋचा शर्मा कपिल और गिन्नी की लाडली से मिलने उनके घर पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल साइट पर शेयर की हैं।

तस्वीर में अनायरा बुआ की गोद में दिख रही हैं। ऋचा अनायरा प खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। भतीजी संग तस्वीर शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा-‘
Finally met my little angel #Anayra ♥️Blessssingssss to you little doll..😘😘
Once again congratulations bhai and bhabhi..।’


फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही वे तस्वीरों पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी। कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था। कपिल की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार पहुंचे थे।

- Advertisement -