दिव्यांका त्रिपाठी दीपिका कक्कड़ सहित बुढ़ापे में इस तरह दिखेंगी टीवी की ये बहुए, देखे तस्वीरे!

0
574
- Advertisement -

दोस्तों सोशल मीडिया पर इन दिनों फेसऐप (FaceApp) काफी वायरल है। बहुत सारे यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने बुढ़ापे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। यह ऐप आर्टिफिशल इंटेलिजंस (AI) की मदद से किसी व्यक्ति को जवान या बूढ़ा दिखा सकता है।सोशल मीडिया पर फिल्म स्टार से लेकर क्रिकेट्स, फुटबॉलर्स और कई अन्य सिलेब्रिटीज की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सोशल मीडिया पर छाए फेस एप चैलेंज का खुमार बॉलीवुड सेलेब्स के बाद टीवी स्टार्स पर भी चढ़ गया है। कई स्टार्स खुद अपनी बुढ़ापे की तस्वीर साझा कर रहे हैं। तो कुछ सेलेब्स की तस्वीरों पर ओल्ड एज फिल्टर का इस्तेमाल कर फैंस उन्हें शेयर कर रहे हैं। तस्वीरें चाहे किसी ने भी क्रिएट की हो, फेस एप फिल्टर लोगों को एंटरटेन होने का भरपूर मौका दे रहा है। इस बीच स्मृति ईरानी ने भी फेस एप चैलेंज लिया है, जो हटके है। 

फेस एप चैलेंज पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मजेदार ट्वीट किया है। सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ने बूढ़ापे का रोल निभाया था। इसी लुक की तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा- “जब एकता कपूर आपको फेस एप चैलेंज से पहले बूढ़ा बना दें।” फेस एप चैलेंज में स्मृति की पोस्ट सबसे अलग है।

सोशल मीडिया फैनक्लब पर टीवी की पॉपुलर बहुओं की ये तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका ओल्ड एज लुक देखने को मिलता है। कोलाज में हिना खान, शिवांगी जोशी, दिव्यांका त्रिपाठी, एरिका फर्नांडिस, अनीता हसनंदानी की तस्वीरें शामिल हैं।


बिग बॉस 11 में दिखे मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी फेस एप का इस्तेमाल किया। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- Do I make a Good Looking Grand Pa 😊 #faceapp #Faceappchallenge

सीरियल ”ये उन दिनों की बात है” के लीड हीरो रणवीर राय (समीर) बुढ़ापे में कुछ ऐसे दिखेंगे। अपनी ये तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- कुछ ऐसा। कोलाज की एक तस्वीर फैनमेड है। 

बिग बॉस विनर और इन दिनों टीवी शो ”कहां हम कहां तुम” में नजर आ रहीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ये ओल्ड एज फोटो वायरल है। तस्वीर देखकर कह सकते हैं कि वे बुढ़ापे में भी ग्रेसफुल लगेंगी।

कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा 60-70 साल की उम्र में भी स्टनिंग ही लगेंगी, कसौटी जिंदगी की 2 के अनुराग फेस एप फिल्टर का इस्तेमाल करने के बाद भी हैंडसम ही लग रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस निशा रावल बुढ़ापे में भी स्टनिंग और खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ओल्ड लुक में स्मार्ट लग रहे हैं।


टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 12 में दिखे वकील बाबू रोमिल चौधरी का ओल्ड एज लुक। टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का ओल्ड एज लुक। टीवी एक्टर सुयश राय ने अपनी ये तस्वीर शेयर कर लिखा- 50 साल बाद भी आंखों का नशा बरक़रार रहेगा जान के अच्छा लगा 🥰😍 #khoobsooratbudhapa 🍁💨
PHOTOS: INSTAGRAM


टीवी के पोपुलर शो नागिन 3 फेम एक्टर पर्ल वी पुरी ने ओल्ड एज चैलेंज लेने के बाद ये तस्वीर साझा की है।मानना पड़ेगा कि पर्ल बुढ़ापे में भी डैशिंग लग रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं कैसा लग रहा हूं? क्या आप सब तब भी मुझसे इतना प्यार करेंगे?

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी ये फोटो शेयर कर लिखा- “60 की उम्र में हाहाहहा। दरअसल मैं इतना बुरा भी नहीं लगूंगा। बुरा नहीं है, ये फ्यूचर है बॉस। जी लो अपनी जिंदगी।


 क्रिकेटर और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे श्रीसंत की एक्टर अनुपम खेर संग ये तस्वीर वायरल है। बूढ़ा हो जाने के बाद भी श्रीसंत हैंडसम लगेंगे। कसौटी जिंदगी की 2 के अनुराग फेस एप फिल्टर का इस्तेमाल करने के बाद भी हैंडसम ही लग रहे हैं।

- Advertisement -