बेटी इनाया संग सोहा अली खान की फोटो वायरल, इस वजह से हो रही हैं ट्रोल!

0
1175
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर  सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया के साथ आये दिन इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोहा इन दिनों बॉलीवुड से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में सोहा और उनके पति कुणाल खेमू ने बेटी इनाया के साथ लंदन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से ही सोहा की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।


बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सोहा और करीना, दोनों अपनी फैमिली के साथ हॉलिडे एंजॉय करने लंदन गई हुईं थीं। इस दौरान तैमूर और इनाया की भी काफी क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। दोनों एक- दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते नजर आ रहे थे। लोगों को इस तस्वीर में सोहा अली खान काफी उम्रदराज नजर आ रही हैं। लोगों ने उन्हें यह तक कहकर ट्रोल किया है कि कहीं उन्होंने ये फोटो फेस ऐप से तो नहीं खींची है।


बता दे की अभिनेत्री सोहा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो हाथ में बेबीचीनो लिए दिख रही हैं। वहीं इनाया बेबीचीनो का सिप लेना चाहती हैं। सोहा अली खान ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में ये भी लिखा, ‘क्या कोई बेबीचीनो लेना चाहेगा।’ हालांकि इस तस्वीर में बेबी इनाया और सोहा दोनों ही क्यूट लग रही हैं, लेकिन लोगों के वो उम्रदराज नजर आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यू लुक सो ओल्ड’ जबकि आपको बता दें कि ये सोहा की ओरिजनल तस्वीर है। इसमें किसी भी तरह का कोई फिल्टर इस्तेमाल नहीं किया गया है। पिछले दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी और आम लोगों के बीच फेस ऐप काफी पॉपुलर हुआ था। कई सितारों ने इस एप से फोटो बना कर शेयर किये थे।

- Advertisement -