कुमार सानू पर भड़का बेटा, कहा- मां को छोड़ने के बाद हमें देखा नहीं, हमारी परवरिश पर बोलने का हक नहीं

0
135
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित बिग बॉस अक्सर चर्चाओं में बना रहता है, बिग बॉस 14’ का ये वीकेंड का वार भी काफी चर्चा में रहा था जब जाने माने सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने अपने पिता को लेकर कुछ ऐसा कहा था जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर चर्चा में आये थे।बता दें कि रियलिटी शो में जान को लेकर नेपोटिज्‍म का मुद्दा उठा था। जान पर मराठी भाषा के अपमान का आरोप भी लगा था। तब जान के पिता कुमार सानू ने वीडियो मेसेज के जरिए जान का पक्ष रखा था। लेकिन इस दौरान उन्‍होंने जान की परवरिश पर भी सवाल उठाए थे।

- Advertisement -

वही शो से बाहर आकर जान कुमार सानू ने अपने पिता कुमार सानू पर निशाना साधा था। जान ने सीधे शब्‍दों में कहा कि कुमार सानू ने कभी पिता की जिम्‍मेदारी नहीं उठाई, ऐसे में उन्‍हें परवरिश पर बोलने का कोई अध‍िकार नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में जान ने कहा, ‘हम तीन भाई हैं और तीनों की परवरिश मां रीटा भट्टाचार्य ने ही की है। मेरे पिता कभी हमारी जिंदगी का हिस्‍सा नहीं रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्‍होंने कभी मुझे सपोर्ट या प्रमोट क्‍यों नहीं किया, यह बात आप उन्‍हीं से पूछ‍िए। बहुत से सिलेब्रिटीज हैं जो तलाक लेते हैं और दोबारा शादी करते हैं। भले ही वह अपनी पूर्व पत्‍नी से बात नहीं करते, लेकिन अपने बच्‍चों की जिम्‍मेदारी लेते हैं। जबकि मेरे पिता ने कभी ऐसा नहीं किया।’

जान ने आगे कहा था- ‘मेरे पिता कुमार सानू ने हम सभी से कोई संपर्क रखने से भी इनकार कर दिया था। कुछ समय पहले उन्‍होंने मेरी परवरिश पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। फिर उसके बाद एक और वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह मेरे काम को सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह मिक्‍स्‍ड फीलिंग रखते हैं। मैंने दोनों वीडियोज नहीं देखते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि जब आपने पिता की कोई जिम्‍मेदारी नहीं उठाई, तो आपको परवरिश पर सवाल उठाने का भी अध‍िकार नहीं है।’

जान कुमार सानू ने आगे कहा था- ‘कोई पिता अपने बेटे के खिलाफ नहीं बोलता। खासकर सोशल मीडिया पर तो बिल्‍कुल नहीं। मुझे उनकी इस बात से बहुत दुख है। लेकिन सच्चाई यह भी है कि वह मेरे पिता हैं और वो चाहे जैसे भी हों, मैं उनके खिलाफ नहीं जा सकता। यही मेरी परवरिश है। किसी को भी मेरी परवरिश पर सवाल उठाने का हक नहीं है। मैं मानता हूं कि मुझसे अनजाने में गलती हुई थी। मैंने जान-बूझकर मराठी भाषा के खिलाफ नहीं बोला था।’ ‘बिग बॉस’ में मराठी भाषा के अपमान के आरोपों पर जान कहते हैं, ‘शो के दौरान लोगों ने मेरी बात को गलत तरीके से लिया। शो के कॉन्सेप्ट के मुताबिक सिर्फ हिंदी में बात करनी होती है। मैं इसी पर फोकस कर रहा था। मैं मुंबई में पला बढ़ा हूं। मुझे मराठी भाषा से कोई परेशानी नहीं है। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मेरी कोई मंशा नहीं थी। मैंने खुद मराठी भाषा में कई गाने गाए हैं। मैं महाराष्ट्र, मराठी और इस शहर के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगा।’

- Advertisement -