चाचा संग अपने रिश्ते को लेकर सोनम कपूर ने किया खुलासा, जानकर रह जायेंगे हैरान!

0
1116
- Advertisement -

दोस्तों बॅालीवुड फिल्म जगत की स्टाइलिश अभिनेत्री सोनम कपूर जल्द ही फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आने वाली है। बता दे की इससे पहले सोनम फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आई थी जो कुछ खास कमाल नही दिखा पाई थी। सोनम अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। वह हर दिन इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़े ब्लॅाग शेयर कर रही हैं।

बता दे की हाल ही में सोनम का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी अगली फिल्म और फैमिली को लेकर बातचीत की।अनुजा चौहान की किताब पर आधारित उनकी अगली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘ यह एक लाइट हॅार्टेड फिल्म है। मूवी में कोई खास मैसेज नहीं है। बस ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में है मैसेज देने के बाद यह एक फन लविंग फिल्म है।’

सोनम ने आगे बताया कि उन्होंने अनुजा की कई किताबें पढ़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनकी ‘बैटल ऑफ बिटोरा’ के राइट्स भी खरीद लिए हैं। हम इसे प्रोड्यूस करने पर विचार कर रहे हैं। इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। शायद अगले साल हम इसपर फिल्म बनाएं।’

सोनम ने आगे कहा,’ मैंने ‘द जोया फैक्टर’ भी पढ़ी थी। यह एक शानदार किताब है। मुझे यह फिल्म तब ऑफर हुई थी जब इसे कोई और प्रोड्यूस कर रहा था। लेकिन उस वक्त इसपर फिल्म नहीं बन पाई। इसके बाद आर्ती शेट्टी और पूजा शेट्टी ने इस बुक के राइट्स खरीद लिए और उन्होंने मुझे कॅाल किया। उन्हें लगा की मैं ही इस फिल्म में यह किरदार निभा सकती हूं। मुझे भी ऐसा ही लगा और मैं सचमुच बहुत खुश हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला।  फिल्म में सोनम के पिता का किरदार उनके चाचा संजय कपूर निभा रहे हैं।

इस पर सोनम ने बताया, ‘मैंने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम किया और अब चाचा ने मेरे पिता का किरदार अदा किया। हमारी फैमिली फिल्मों के लिए ही बनी है। एक्टिंग हमारे रग- रग में बसी है। अंकल के साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया। इस दौरान मैंने यह महसूस किया कि वह बिल्कुल टैंट्रम शो नहीं करते। एक बार को सोचा जाए तो आपकी भतीजी फिल्म में लीड एक्ट्रेस है, लेकिन उन्हें इससे सिर्फ खुशी मिली। मुझे पूरी फिल्म के दौरान एक बार भी नहीं लगा की मैं अपने अंकल के साथ काम कर रही हूं। वह एक दोस्त की तरह थे।’ बता दे की ये फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है, फिल्म में सोनम कपूर इंडियन क्रिकेट टीम का लकी चार्म बनती नजर आई हैं।

- Advertisement -