दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के मालिक चंपक जैन का वीरवार शाम 7 बजे निधन हो गया था। उन्होंने 52 की उम्र में अंतिम सांस ली थी। माना जा रहा है कि उनका निधन ब्रेन हैमरेज की वजह से हुआ है।
बता दें कि चंपक जैन वीनस रिकॉर्डस एंड टेप्स के मालिकों में से एक थे। साल 1994 में अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी चंपक जैन ने ही प्रोड्यूस की थी। इसके अलावा चंपक जैन ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और चंद्रचूड़ को लेकर जोश नाम की सुपरहिट फिल्म बनायी थी। जानकारी के मुताबिक चंपक जैन की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हो गयी। उनका अंतिम में कई सितारे शामिल हुए है जिसकी तस्वीरें सामने आयी है।
बता दे की उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है। मुंबई के ‘Santa Cruz crematorium’ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम विदाई की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं। जैन की अंतिन विदाई में कई बाॅलीवुड स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लेखक निर्देशक अब्बास मस्तान, सतीश कौशिक, सोनू सूद, साजिद नाडियाडवाला, मनोज जोशी, अर्जन बाजवा, राजू श्रीवास्तव समेत खई स्टार्स ने नम आंखों से जैन को अंतिम विदाई दी।
अभी अभी बॉलीवुड की मशहूर हस्ती का निधन अंतिम दर्शन के लिए सोनू सूद सहित पहुंचे ये स्टार्स!
- Advertisement -
- Advertisement -