रजनीकांत की एक्ट्रेस, फिल्में फ्लॉप हुईं तो कूदी देह व्यापार में

0
312
- Advertisement -

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से साउथ सिनेमा की छवि को बड़ा धक्का लगा है। जहां एक तरफ ये इंडस्ट्री बाहर से जितनी आकर्षक और चमक-दमक से भरी दिखती है, वहीं इसके अंदर की काली सच्चाइयाँ बेहद भद्दी और दर्दनाक हैं। मॉलीवुड इंडस्ट्री के भीतर छिपे घिनौने सच अब सामने आ रहे हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। हालांकि, यह समस्याएँ कोई नई नहीं हैं, बल्कि ये बहुत पहले से ही इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अभिनय की चकाचौंध को देखकर इस दुनिया में कदम रखा, लेकिन अंततः एक अंधकारमय दलदल में फंस गईं।

एक समय ऐसा भी आया जब उनकी दर्दनाक मौत हुई, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उस अभिनेत्री के परिवार वालों ने उनकी शव को लेने से इंकार कर दिया। ऐसे में उनका अंतिम संस्कार भी लावारिसों की तरह किया गया। आइए जानते हैं उस बदकिस्मत अभिनेत्री की कहानी, जो आज इस दुनिया से बदनाम होकर चली गईं।

- Advertisement -

कौन थी निशा नूर?


निशा नूर एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने 80 के दशक में तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया। उस समय निशा एक प्रसिद्ध नाम हुआ करती थीं और उन्होंने कमल हासन और रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया था। लेकिन इंडस्ट्री की गंदगी में फंसकर उनका जीवन एक भयावह मोड़ ले लिया।

नहीं मिला काम, तो बनीं वेश्या


एक समय ऐसा आया जब निशा को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया, और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक प्रोड्यूसर ने उन्हें देह व्यापार में उतरने की सलाह दी। निशा को मजबूरी में इस दलदल में कदम रखना पड़ा, और इसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं। 12 सालों तक वो गुमनामी की जिंदगी जीती रहीं, और उनके बारे में न तो उनके परिवार को और न ही इंडस्ट्री के किसी और को कोई जानकारी थी।

बुरी अवस्था में मिलीं निशा

12 साल बाद निशा नूर एक दरगाह के बाहर एक भयानक स्थिति में मिलीं। उनका शरीर पूरी तरह से कंकाल बन चुका था, और शरीर पर चीटियाँ और कीड़े चल रहे थे। एक एनजीओ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि उन्हें एड्स हो गया है।

परिवार वालों ने लाश लेने से किया इंकार

निशा की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती चली गई, और 2007 में उनका निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई, लेकिन उन्होंने शव लेने से मना कर दिया। ऐसे में एनजीओ ने ही निशा का अंतिम संस्कार किया। यह बेहद दर्दनाक है कि एक समय ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली अभिनेत्री का अंत इतना अकेला और बदनामी में होगा।

- Advertisement -