अभी अभी : इस 28 वर्षीय मशहूर गायिका की हुई मौ’त, घर में मिला श’व!

दक्षिण कोरियाई गायिक और अभिनेत्री गू हारा को सियोल में उनके घर पर मृ’त पाया गया है। 28 वर्षीय गायिका को पहचान तब मिली जब साल 2008 में वो के-पॉप ग्रुप में शामिल हुई थीं। गू हारा टेलीविजन पर नजर आई थीं। उन्होंने खुद की बनाई हुई एल्बम को रिलीज किया था।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मौ’त का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच लगातार जारी है। उन्होंने इस साल मई में आ’त्मह’त्या की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे समय बाद उन्होंने पिछले हफ्ते परफॉर्म किया था। इसके लिए गू हारा ने अपने दर्शकों से माफी भी मांगी थी।सियोल पुलिस ने महिला पॉप सिंगर के श’व को बरामद किया है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सिंगर की मौ’त कैसे हुई। पुलिस की नजर गो हारा के उस मित्र पर भी है, जिसने उसका एक गंदा वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। उस वक्‍त गो हारा ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की थी। इसके अलावा अभी छह हफ्ते पहले ही पॉप गायिका की एक दोस्त भी इसी तरह मृ’त अवस्था में मिली थीं। उस वक्त यह आशंका जताई गई थी कि उन्होंने आ’त्मह’त्या की थी। पुलिस इन सभी मामले को ध्‍यान में रखकर जांच कर रही है।

गू हार ने अपने पूर्व सहयोगी पर शारीरिक रूप से हमला करने और स्टार को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाया था। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था। करीब एक महीना पहले के-पॉप ग्रुप के एक और सदस्य ने इसी तरह से आ’त्मह’त्या कर ली थी। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में दुनिया में सबसे ज्यादा आ’त्मह’त्या की दर है।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *