साउथ सुपरस्टार अजित निकले बाइक से निकले सिक्किम की सेर पर, वायरल हो रही बाइक पर की एक्टर की तस्वीरें!

0
155
- Advertisement -

दोस्तों साउथ फिल्म जगत के सुपरस्टार अजित ने अपने अभिनय से साउथ इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई  है। इन दिनों थाला अजित नॉर्थ इंडिया की यात्रा पर निकले हुए हैं और खास बात यह है कि ये यात्रा वे अपनी खुद की बाइक से कर रहे हैं। अभिनेता अजित ने अपने बाइक वाले लुक की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वे बेहद ही कूल लुक में नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस लेटेस्ट लुक की खूब पसंद कर रहे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब थाला अजित बाइक ट्रीप पर निकले हों इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं। वे कुछ सालों पहले बाइक से ही पुणे से लेकर चेन्नई तक की बाइक ट्रीप कर चुके हैं। तस्वीरों में अजित भारी बाइक के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने बाइकर जैकेट, सफेद रंग का हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी शूज, बाइकर गियर पहने हुए हैं। वे इन तस्वीरों में अपनी बाइक के साथ किसी प्रोफेशनल राइडर की तरह नजर आ रहे हैं।

बता दे की अभिनेता अजित की इन तस्वीरों में पर्वत, भीगी हुई रोड और प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखाई दे रहे हैं। अजित इन्हीं चीजों का आनंद उठाने सड़कों पर अपनी बाइक उठाकर इस तरह से निकल पड़े हैं। वे सभी तस्वीरों में बाइक के साथ ही पोज कर रहे हैं। थाला अजित अपने साथ बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस लेकर निकले हैं।

गाड़ी की कीमत 18 से 20 लाख के बीच है। गाड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया परकई सारे फैन पेज उनकी इस तस्वीर को अबतक साझा कर चुके हैं। फैंस इसलिए भी बहुत उत्साहित हैं क्योंकि थाला अजित जल्द ही फिल्म वलिमाई में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर है और 11 जुलाई को उनके द्वारा ही फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर साझा किया था जिसमें कि सुपरस्टार थाला अजित शानदार अवतार में नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -