रेड कार्पेट पर मशहूर एक्ट्रेस की ड्रेस ने दिया धोखा, हो गईं ऊप्स मूमेंट का शिकार!

0
488
- Advertisement -

दोस्तों कई अभिनेत्रियां है बहुत ही स्टाइलिश ड्रेस पहनती हुई नज़र आती है लेकिन कभी कभी इनकी ये ड्रेस इनको धोखा भी दे देती है, हाल ही में ऐसी ही घटना हुई स्पेनिश एक्ट्रेस Celia Freijeiro के साथ।  हाल ही में फिरोज अवॉर्ड्स के दौरान ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं। पोज देते समय एक्ट्रेस की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया जिसके कारण उनके साथ ये हुआ।


बता दें कि 36 साल की Celia Freijeiro इस अवॉर्ड नाइट में बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत करने के लिए पहुंचीं थीं। लेकिन उनकी ड्रेस ने रेड कार्पेट पर उन्हें धोखा दे दिया।  एक्ट्रेस की ड्रेस पोज देते समय खिसक गई जिसके कारण उनके साथ ये ऊप्स मूमेंट हो गया, इसके बाद Celia बार बार अपनी ड्रेस को संभालती दिखाई दीं।



बता दे की स्पेनिश एक्ट्रेस Celia ने इस दौरान बेहद समझदारी से काम लिया और अपनी ड्रेस को जल्द ही ठीक कर लिया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि Celia इस दौरान फ्लोर लेंथ प्लेटेड हाई-थाई स्लिट गाउन पहने बेहद डेयरिंग लुक में आई थीं। इस ड्रेस में वे बहुत ही खूबसूरत और हॉट नज़र आ रही है।

- Advertisement -