श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू देख जाह्नवी कपूर हुई इमोशनल,स्टैच्यू में दिखा श्रीदेवी का ‘हवा-हवाई’ लुक!

0
1691
- Advertisement -

सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के वैक्स स्टेच्यू का अनावरण हुआ। वैक्स स्टेच्यू को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के फेमस ‘हवा हवाई’ गाने वाला लुक दिया गया है। पति बोनी कपूर की इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक चुलबुली लड़की सीमा का किरदार निभाया था। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए आज काफी भावुक रहा है।

इस मौके की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। श्रीदेवी का ये मोम का स्टैच्यू उनके ‘हवा हवाई’ वाले लुक में तैयार हुआ है। वायरल हो रही इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और बोनी कपूर उनके के इस स्टैच्यू के साथ नजर आ रहे हैं। तीनों ही बहुत ही इमोशनल अंदाज में इस स्टैच्यू को देख रहे हैं।

बता दे की वैक्स स्टेच्यू के अनावरण से पहले बोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वैक्स स्टेच्यू मेकिंग का एक वीडियो शेयर किया था। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था- श्रीदेवी न सिर्फ हमारे दिलों में बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के दिलों में हमेशा के लिए हैं। मैडम तुसाद सिंगापुर में उनके वैक्स स्टेच्यू के अनावरण का बेसब्री से इंतजार है।



इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने रेड कलर का आउटफिट पहना है, वहीं खुशी ग्रे और सफेद कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। श्रीदेवी का स्टैच्यू गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहा है। बता दे की वैक्स स्टेच्यू को 20 लोगों की एक्सपर्ट टीम ने तैयार किया। इन आर्टिस्ट्स ने श्रीदेवी के परिवार और दोस्तों से बात कर उनके बारे में खास जानकारी इकट्ठा की थी, जिसके बाद उनके एक्सप्रेशन, मेकअप और कपड़ों को रीक्रिएट किया गया। मेकअप, ज्वैलरी, क्राउन और ड्रेस को खास 3डी प्रिंट दिया गया है। सोशल मीडिया पर कपूर परिवार की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -