एक साथ बंद हो सकते हैं स्टार प्लस के यह पॉपुलर शो, दर्शको को लग सकता है बड़ा झटका!

0
450
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत हाल में वे तो कई पॉपुलर शो में जो लोगो को काफी पंसद आ रहे है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार प्लस के एक के बाद एक कई पॉपुलर शो बंद होने वाले हैं। बता दे की ये सारे शो पॉपुलर शो हैं जिनको लोग काफी पसंद कर रहे है। आईये आपको बताते है उन पॉपुलर शो के बारे में!
कहां हम कहां तुम

पॉपुलर शो कहां हम कहां तुम स्टार प्लस के पॉपुलर शो में से एक है। बीते कुछ दिनों में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शो बहुत जल्द ही बंद होने वाला है। लेकिन इस शो को ना बंद करने की डिमांड भी फैन्स प्रड्यूसर से कर रहे हैं।
 ये जादू है जिन्न का

ये जादू है जिन्न का शो भी स्टार प्लस का बेहद पॉपुलर शो में से एक है पिछले काफी समय से इस शो के बहुत जल्द बंद होने की खबरें सामने आ रही है। शो की प्रड्यूसर गुल खान भी इस शो के बंद होने की खबर पर मुहर लगा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह शो फरवरी या मार्च में बंद हो सकता है।
दिव्य दृष्टि

बता दे की दिव्य दृष्टि स्टार प्लस का बेहद पॉपुलर शो है यह शो तो नवंबर महीने में ही बंद होने वाला था लेकिन दर्शकों की डिमांड को देखते हुए इस शो को कुछ एक्सटेंशन मिल गई थी। लेकिन एक बार फिर इस शो के बंद होने की खबरें सामने आ रही है।

- Advertisement -