मशहूर बॉलीवुड सिंगर सुन‍िध‍ि चौहान अपने पति से हुई अलग, टूटा आठ साल पुराना रिश्ता ?

0
687
- Advertisement -

बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि वे और उनके पति हितेश सोनिक एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. उनकी आठ साल पुरानी शादी इस लॉकडउन के दौरान खत्म हो गई.

Spotboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक सुनिध‍ि और हितेश पिछले कुछ दिनों से अलग रह रहे थे. लेकिन उन्होंने इस बात को लोगों के सामने नहीं लाया. अब जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ कहने से मना कर दिया.

- Advertisement -

पिछले दिनों सुनिधि, हितेश और उनके दोस्तों के साथ गोवा ट्र‍िप पर गईं थी. वहां से वापस आने के बाद उनके बीच बात काफी बिगड़ गई. इस बात की जानकारी एक सूत्र ने दी.

शादी के पांच साल बाद जनवरी 2018 में सुन‍िध‍ि ने बेटे को जन्म दिया. वे अक्सर बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज साझा करती रहती हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादातर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं.

मालूम हो कि यह सुन‍िध‍ि की दूसरी शादी है. सिंगर ने इससे पहले 2002 में 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी. उनकी पहली शादी कोरियोग्राफर बॉबी खान के साथ हुई थी. शादी के लगभग एक साल बाद दोनों अलग हो गए थे.

- Advertisement -