सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने पहने बॉयफ्रेंड के.एल. राहुल के कपड़े, एक नहीं-दो नहीं बल्कि बार-बार पहने बॉयफ्रेंड के कपड़े!

0
196
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी उन्हीं में से एक हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल  के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। भले ही राहुल और अथिया एक दूसरे को दोस्त बताते हों लेकिन काफी समय से इनके अफेयर की चर्चा गर्म है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते हैं।

- Advertisement -

बता दे की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी इन दिनों यूके में फुर्सत के पल बिता रहे हैं, जहां से लवबर्ड की आए दिन तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। यही एक वजह भी है कि सोशल मीडिया पर पड़ी इन मौजूद तस्वीरों में यूजर्स ने एक खास कनेक्शन ढूंढ निकाला है, जिसमें अथिया बार-बार अपने बॉयफ्रेंड के कपड़े पहने दिख रही हैं।

कुछ दिनों पहले अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी और बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ लंदन में थीं, जहां से उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। शेयर्ड की गई फोटो में अथिया को केएल राहुल की उसी ग्राफिक टी-शर्ट में देखा गया था, जिसे पहनकर कुछ दिनों पहले क्रिकेटर कुकिंग करते दिख रहे थे।अथिया की इस टी-शर्ट पर ‘स्पिरिट्स ऑफ एक्स्टसी’ लिखा था। अथिया की यह टी-शर्ट पूरी तरह कॉटन फैब्रिक में थी, जिसमें फुल स्लीव्स के साथ राउंड नेकलाइन बनी थी। टी-शर्ट की वर्सटैलिटी से तो आप वाकिफ होंगे। आप चाहें तो अपने पार्टनर की फॉर्मल शर्ट्स को बॉयफ्रेंड जींस के साथ पेअर करके भी स्मार्ट लुक पा सकती हैं।

सोशल मीडिया पर मौजूद एक तस्वीर में केएल राहुल को मल्टी ह्यूड स्वेटशर्ट में देखा गया था। इस ओवल शेप नेकलाइन वाली स्वेटशर्ट में पीच, वाइट एंड स्काई ब्लू कलर के शेड्स उसे कूल फील दे रहे थे। वहीं कुछ दिनों बाद अथिया शेट्टी को इसी स्वेटशर्ट में पोज़ देते देखा गया था, जिसे पहनकर वह नारियल पानी के मजे लेते दिखी थीं। मल्टीशेड वाली इस हुडी में अथिया का हर अंदाज कपल के चाहने वालों को दीवाना बना रहा था।

अथिया ने इंस्टाग्राम पर वाइट कॉलर्ड शर्ट पहनकर तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनके पोज से लेकर अदाएं तक काफी किलर थीं। अथिया ने इस बटन अप क्लासिक वाइट शर्ट को अपर चेस्ट पोर्शन पर ओपन रखा था, जिसके साथ उन्होंने बालों को मेसी बन में टाई अप कर, गले में गोल्ड चोकर नेकलेस पहना था, जो उनकी शर्ट के प्लंजिंग इफेक्ट को और भी ज्यादा हाइलाइट कर रहा था। अथिया ने जैसे ही इस वाइट कलर की शर्ट में अपनी तस्वीर डाली वैसे ही केएल राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा ‘Nice Shirt’। हालांकि, केएल राहुल के कमेंट करते ही सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई। खैर, इससे यह तो साफ है कि यह शर्ट भी केएल राहुल की ही है।

- Advertisement -