दूसरी बार पिता बना यह स्टार भारतीय क्रिकेटर, बेटी के बाद घर में आया बेटा

0
371
- Advertisement -

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं. सोमवार को उनके घर एक नया मेहमान आया है. उनकी पत्नी प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया है. रैना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने नए बच्चे की फोटो भी शेयर की है.

सुरेश रैना ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया सहित सभी चीजों की शुरुआत. ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का स्वागत करते हुए हमें गर्व है. हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.”

- Advertisement -

सुरेश रैना की एक बेटी है, जो मई 2016 में पैदा हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिता बनने पर रैना को बधाई दी है. रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं. टीम ने ट्विटर पर लिखा, “हेल्लो रियो.”

सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं. वे आईपीएल में विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.

- Advertisement -