शादी मे सुष्मिता सेन ने छोटे भाई को ऐसे लगाई थी हल्दी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरे!

0
501
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जाने मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे।  7 जून को सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ कोर्ट मैरिज की। चारू ने इसी साल जनवरी में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।  राजीव ने एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब कपल के हल्दी के फंक्शन की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं।

राजीव और असोपा ने इस दौरान क्रीम कलर की मैचिंग ड्रेस पहनी थी। जहां राजीव ने शेरवानी कैरी की तो वहीं चारू ने लहंगा पहना हुआ था। तस्वीर में कपल बेहद खुश नजर आया। एक अन्य तस्वीर में राजीव, चारू की ओर देख रहे हैं वहीं दोनों ही इस दौरान मुस्कुरा रहे हैं। बता दे की राजीव और चारू को डेट करते सिर्फ 6 महीने हुए थे। इस बात की जानकारी चारू ने एक इंटरव्यू में दी थी।

 साथ ही हल्दी सेरेमनी के दौरान राजीव रस्में निभाते हुए। इस दौरान राजीव की मां उन्हें हल्दी लगा रही हैं। वहीं परिवार के बाकी सदस्यों को भी आस-पास देखा जा सकता है। 7 जून को सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ कोर्ट मैरिज की। कोर्ट मैरिज के बाद राजीव सेन और चारू असोपा 16 जून को पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ गोवा में साथ फेरे लिए।

शादी की रस्में राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाज से हुई। गोवा में 3 दिनों तक चले ग्रैंड सेरेमनी में सगाई, हल्दी, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हुआ। हालांकि सगाई की रस्में क्रिश्चियन तौर तरीकों से हुईं। बता दें कि 28 साल की चारू एक टीवी एक्ट्रेस हैं। चारू सीरियल मेरे अंगने में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और संगिनी में नजर आ चुकी हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here