रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं ‘तारक मेहता’ के 10 एक्टर्स, ‘चंपक चाचा’ को देख खा जाएंगे धोखा!

0
2191
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के सबसे पॉपुलर कॉमेेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 11 साल पूरे हो गए हैं। 28 जुलाई 2008 को शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था। अब गोकुलधाम सोसायटी में सेलिब्रेशन का मौका हो।


इस खास मौके पर शो की स्टारकास्ट ने केक काटा और तस्वीरें खिंचवाईं। सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सभी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। पर्दे पर नजर आने वाले शो के सितारे असल जिंदगी में बेहद अलग नजर आते हैं। आईये आपको दीखते है इन सितारों का रियल लुक।
जेठालाल  

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल यानी दिलीप जोशी का हंसमुख स्वभाव और हमेशा किसी नाई मुसीबत का सामना करते नज़र आते है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में उनकी पत्नी का किरदार दयाबेन निभा रही हैं लेकिन असल में उनकी पत्नी का नाम जयमाला है। वहीं उनकी एक बेटी और एक बेटा भी है। 
दयाबेन 

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा इसमें जेठालाल की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। असल में उनके  पति का नाम मयूर पंड्या है। दिशा ने मयूर से साल 2015 में शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। दिशा वकानी बीते एक साल से शो में नजर नहीं आ रही हैं। मैटरनिटी लीव के बाद से दिशा का शो पर वापसी के लिए इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी जगह नई दयाबेन की तलाश की जा रही है।  

- Advertisement -
चंपक चाचा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शोमें चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम अमित भट्ट है। अमित भट्ट महज 46 साल के हैं लेकिन सीरियल में वह दोगुनी उम्र का किरदार निभा रहे हैं। सीरियल में बाबू जी बने हैं। असल में वह शादीशुदा है और उनके 2 बच्चे हैं। 
पोपटलाल  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम के कुंवारेपन से दुखी पोपटलाल शो में पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। असल जिंदगी में पोपटलाल शादीशुदा हैं। पोपटलाल की शादी बचपन की दोस्त रश्मि से हुई है और उनके दो बच्चे हैं। 
आत्माराम तुकाराम भिड़े  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता मंदार की शादी स्नेहल से हुई। इस कपल का एक बेटा है जिसका नाम पार्थ है। 
मिसेज भिड़े 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े की वाइफ माधवी के रोल में नजर आने वाली अभिनेत्री सोनालिका की शादी को 10 साल हो चुके हैं। उनके पति का नाम समीर जोशी है। उनकी दो बेटियां हैं।
तारक मेहता  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम सोसाइटी में जेठालाल के परम मित्रा और लेखक के रोल में नजर आने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा की शादी स्वाति से हुई है। दोनों की एक बेटी स्वरा है।
बबीता अय्यर

बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता अय्यर का रोल निभाने वाली मुनमुन कोलकाता की रहने वाली हैं। मुनमुन अपनी मां के साथ रहती हैं और इन्होने अभी शादी नही की है। 
अंजलि मेहता 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अंजलि तारक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। अंजलि का असली नाम नेहा मेहता है। नेहा अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं। 
 बागा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में झेठालाल की दुकान पर काम करने वाले बागा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकरिया गुजराती एक्टर हैं। अरविंद शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे हैं। 

- Advertisement -