‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’शो के ये किरदार है असल ज़िंदगी में भी है रिश्तेदार, जानिए इन कलाकारों के बारे में!

0
119
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में देखा जाने वाला शो है, इस शो में हर किरदार की अपनी एक अलग महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह शो इतना ज्यादा पॉपुलर है कि ये पिछले 13 सालों से लगातार चला आ रहा है। इस शो के अधिकतर किरदार शो के शुरुआत से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं। इतने सालों से साथ काम करते हुए ये एक्टर अब एक फैमिली से कम नहीं हैं, इन लोगों के बीच में एक खूबसूरत सा रिश्ता बन गया है। ये एक्टर अपने फैमिली मेंबर से भी ज्यादा एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं। लेकिन आपको बता दे की इस शो में आने वाले कुछ कलाकार रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक दूसरे के रिश्ते में लगते है।

- Advertisement -

दयाबेन और सुन्दर लाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अगर मुख्य भूमिका की बात की जाए तो इसमें जेठालाल का नाम सबसे पहले आता है। जी हां जेठालाल और उनकी पत्नी यानी दयाबेन शो में मुख्य किरदार के रूप में नजर आते हैं, इन दोनो की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसन्द आती है। शो में सुन्दर लाल यानी दयाबेन के भाई की भी भूमिका दिलचस्प है। रियल लाईफ में ये दोनो भाई बहन, असल जिन्दगी में भी भाई-बहन ही हैं। इतना ही नहीं दयाबेन यानी दिशा वकानी के पिताजी भीम वकानी भी सीरियल में नजर आ चुके हैं।

चंपकलाल गड़ा ( बापूजी)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के पिता जी यानी चंपकलाल का किरदार 48 साल के अमित भट्ट निभा रहे हैं। इनके दो बच्चे भी हैं, जो कभी कभी शो के दौरान स्टेज पर भी आ जाते हैं। बतादें अमित भट्ट के जुड़वा बेटों ने भी इस शो में अपनी भूमिका निभाई है। इस दौरान वे दोनो धारावाहिक में छोटे टप्पू यानी भव्य गांधी के दोस्त के रूप में नजर आए थे।

टप्पू और गोगी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत से लगभग 9 सालों तक टप्पू शो में एक अहम किरदार के रूप में नजर आते रहे। इस शो में टप्पू की भूमिका भव्य गांधी निभा रहे थे। ऐसे में भव्य गांधी के मौसेरे भाई समय शाह भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। इस शो में समय शाह टप्पू के दोस्त गोगी की भूमिका निभाते हैं।

रीटा रिपोर्टर 

शो में रीटा पत्रकार को कौन नहीं जानता। समय-समय पर रीटा का रोल भी लोगों को बेहद ही दिलचस्प लगता है। जी हां तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा सीरियल के चीफ डायरेक्टर हैं।

- Advertisement -