तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिर साधा निशाना, आसाराम से कर दी उनकी तुलना!

0
390
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के पॉपुलर अभिनेता नाना पाटेकर और अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के बिच काफी लम्बे समय से चल रहा है जिसको लेकर तनुश्री दत्ता उन पर अक्सर निशाना साधती नज़र आती है। तनुश्री दत्ता उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ बोला है। तनुश्री ने नाना की तुलना आसाराम बापू से की है। उनका कहना है कि दोनों सफेद कुर्ता पहनते हैं।

तनुश्री ने कहा, ‘लोगों को बेवकूफ बनाना काफी आसान है, आपको केवल गांधी टोपी और सफेद कुर्ता पहनना होगा, आसाराम भी सफेद कुर्ता पहनता है।’ बता दें कि तनुश्री ने नाना के खिलाफ केस किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस ने केस बंद करने के लिए बी समरी रिपोर्ट दायर की है।

बता दे की एक्ट्रेस ने पुलिस द्वारा फाइल की गई बी समरी रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की है। इस पर तनुश्री ने कहा, ‘अगर आपके पास पैसा है तो आपको न्याय और सम्मान दोनों मिलेंगे।’ नाना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तनुश्री ने कहा, ‘नाना के पास नाम फाउंडेशन के जरिए जुटाया गया पैसा है। वे किसानों के उद्धार के लिए कॉरपोरेट सेक्टर्स से करोड़ों रुपए लेते हैं। क्या पता वे किसानों पर खर्च भी करते हैं या नहीं।’

उन्होंने कहा कि नाना ने अपनी छवि एक छोटे से घर में रहने वाले गरीब की बना रखी है, जो केवल दिखावा है। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मैंने सुना है नाना ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 घर बनवाए हैं, लेकिन किसी ने इसकी जांच की? कल को मैं कह दूं कि मैं टिंबक्टू की रानी हूं, चांद पर मेरा एक बड़ा सा घर है और मैंने एलियन्स के लिए 500 घर बनावाए हैं, तो क्या आप भरोसा करेंगे।’

- Advertisement -