दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेत्रिया है जो शादी कर अपना घर बसा चुकी है, आज हम आपको बॉलीवुड की 4 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने अपनी से बड़ी उम्र के मर्दों से शादी की है, तो आइये जानते है।
सायरा बानो
पिटे ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री सायरा बानो ने 1966 में 22 साल बड़े जाने माने अभिनेता दिलीप साहब से शादी की है उस बाद दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी सायरा बनो 22 साल थी।
श्रीदेवी
दोस्तों बोनी कपूर साहब भी श्रीदेवी से 8 साल बड़े हैं, और आपको बता दे, कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई थी।
मान्यता दत्त
बॉलीवुड अभिनेत्री मान्यता दत्त शादी से पहले करीब 9 साल से संजय दत्त को जानती थी, संजय उनसे 19 साल बड़े है। फिर भी बेझिझक शादी कर ली।
करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी तो वाकई सुपरहिट रही। करीना कपूर सैफ अली खान से 11 साल छोटी हैं।
अपनी से बड़ी उम्र के मर्दों से शादी की है इन 4 खूबसूरत अभिनेत्रियों ने, नम्बर 4 है बहुत ही हॉट!
- Advertisement -
- Advertisement -