कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ दुल्हन के लिबास में आई नजर, फैंस ने पूछा – ‘कौन है दूल्हा’

0
1892
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पोपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भूरी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपने फैंस को ब्राइडल लुक से कंफ्यूज कर दिया है।बता दे की कॉमेडी शो में अपने परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सुमोना ने हाल ही में ब्राइडल फोटोशूट कराया है। सुमोना ने इंस्टाग्राम पर दुल्हन के लिबास में अपनी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, “दूल्हन तैयार है।”


बता दे की अभिनेत्री सुमोना इन तस्वीरों में लाल रंग दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं।  साथ ही गले में सोने का हार और मांग टीका लगाए हुए हैं। उनके फैन्स इन तस्वीरों की जीभरकर तारीफ कर रहे हैं और सुमोना की तस्वीर पर यूजर्स भी कमेंट कर सुमोना से सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे शादी का आमंत्रण नहीं मिला?’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘कप्पू किधर है?’ एक और यूजर ने लिखा- ‘दूल्हा कौन है।’ इस तरह की कई कमेन्ट सुमोना की शेयर की गई फोटो पर आये है।

साल 2011 में शुरू हुए एकता कपूर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नताशा के किरदार से उन्हें बड़ी पहचान मिली। बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल के बाद सुमोना ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शो में नजर आने लगीं। वो पहली बार कपिल शर्मा के साथ ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ में नजर आईं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और वो ये शो जीतने में कामयाब रहे। सुमोना के करियर का दूसरा मील का पत्थर था साल 2013 में शुरू हुआ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ रहा।

बता दें कि बीते कुछ समय में सुमोना की शादी की अफवाहें उड़ी हैं। माना जा रहा था कि वे अपने बॉयफ्रेंड सम्राट मुखर्जी से शादी कर सकती हैं। लेकिन बता दे की अभिनेत्री सुमोना ने सम्राट को अपना दोस्त बताकर शादी की इन खबरों को खारिज कर दिया था. सम्राट मुखर्जी, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के कजिन हैं।

- Advertisement -