हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग में बार-बार बेटे आर्यन खान की आवाज सुन रही हैं गौरी खान, पोस्ट में लिखा – अपने बेटे पर गर्व है!

0
360
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान का नाम जब द लायन किंग के सिम्बा और मुफासा की आवाज दी है। शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। डिजनी की फिल्म सिंबा में वो सिंबा की आवाज दे रहे है। कुछ दिनों पहले जारी हुए उनके आवाज के टीजर की चर्चा हर जगह है। उनके इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दे की आर्यन की आवाज वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस बात का जिक्र करने से नहीं थक रहे कि आर्यन की आवाज उनके पिता शाहरुख से कितनी मिलती-जुलती है इस टीजर के आने के कुछ घंटों बाद शाहरुख ने भी ट्वीट करके कहा कि उन्हें भी आर्यन की आवाज अपनी आवाज जैसी लग रही है
बता दे की पिता शाहरुख खान के बाद अब मां गौरी खान भी अपने बेटे आर्यन की आवाज वाले इस टीजर को देखते नहीं थक रही हैंगौरी ने सोशल मीडिया पर आर्यन की आवाज वाले द लायन किंग के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इसे बार बार देख रही हूं।’ इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ श्वेता बच्चन, फराह खान और कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट कर आर्यन की तारीफ की इतना ही नहीं करण जौहर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी आर्यन की तारीफ की। गौरी खान के पोस्ट से साफ है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

बता दे की फिल्म द लायन किंग साल 1994 में आई इसी नाम की एनिमेटेड फिल्म का लाइव एक्शन रीमेक है। इस फिल्म को डिज्नी ने बनाया और जॉन फावरो ने निर्देशित किया है। ये फिल्म कहानी है सिम्बा नाम के शेर की जो अपने पिता मुफासा के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करता है और जंगल का राजा बनता है। ये फिल्म भारत में 19 जुलाई को रिलीज होगी।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख और आर्यन ने अपनी आवाज किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए दी है इन दोनों ने साल 2004 में आई हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म द इनक्रेडिबल्स में अपनी आवाज दी थीइसके 15 साल बाद अब शाहरुख और आर्यन की जोड़ी दोबारा फिल्म द लायन किंग में सुनाई देगी

- Advertisement -