इन 10 हिन्दू लड़कियों ने की मुस्लिम अभिनेताओं से शादी, नंबर 2 की जोड़ी है बेहद खूबसूरत!

0
660
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेता है जिन्होंने अपनी पंसद की लडकियों के साथ शादी की है आज आपको कुछ ऐसे अभिनेताओ के बारे में बता रहे है जिन्होंने दुसरे धर्म की इन लडकियों के साथ शादी की है। आईये जानते है इनके बारे में!
अवंतिका

साल 2011 में हिन्दू लड़की अवंतिका ने आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान से 2011 में शादी की है।
 गौरी खान 

गौरी खान एक हिन्दू परिवार से है, वे बॉलीवुड की निर्माता और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी है। बता दे कि इनकी शादी तब हुई जब शाहरुख खान बॉलीवुड में नहीं आए थे। यह जोड़ी बेहद खूबसूरत है और अब तक साथ में खुशी खुशी रह रहे है।
 दीपिका कक्कड़ 

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने पिछले साल 2018 में टीवी एक्टर शोएब इब्राहीम से शादी रचाई है।
सुतापा सिकदर

इंडियन फिल्म की निर्माता सुतापा सिकदर हिन्दू परिवार से उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने मुस्लिम अभिनेता इरफान खान से साल 1995 में शादी की है।
 नताशा माधवानी

इंडियन मॉडल नताशा माधवानी ने बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान से शादी की, इनकी शादी को लगभग 14 साल हो गए है।
मलाइका पारेख

आपको बता दे कि मलाइका पारेख हिन्दू परिवार से तालुख रखती है उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और बॉलीवुड के मुस्लिम अभिनेता ज़ायेद खान से 2005 में शादी की है।
 रूपा जैन 

रूपा जैन गुजराती हिन्दू धर्म से आती है और उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फारुख शेख से शादी की है।
किरण राव

बॉलीवुड अभिनेत्री , प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किरण राव ने बॉलीवुड के सफल मुस्लिम अभिनेता आमिर खान से 2005 में शादी की है।
सीमा सचदेव

 बता दे की सीमा सचदेव ने बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सोहेल खान से शादी की है, इनकी शादी को करीब 21 साल हो गए है। सीमा सचदेव एक हिन्दू परिवार से आती है।
करीना कपूर

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर ने बॉलीवुड के नवाब मुस्लिम अभिनेता सैफ अली खान से शादी की है।

- Advertisement -