ये है भारत की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट मुस्लिम अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबसे हॉट!

0
1443
- Advertisement -
दिया मिर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने साल 2000 में दिया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता।  इसी कार्यक्रम में दिया को मिस बिऊटीफुल स्माइल, द सोनी विऊअरज़ चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। दिया की फिल्म रहना है तेरे दिल काफी चर्चित फिल्म थी। इसमें फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे। इसके बाद उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया। आखरी बार फिल्म संजू में दिया ने अभिनेता संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त का किरदार निभाया था।
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ओर अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म सिंबा भी उसी साल आई थी, सारा जल्द फिल्म लव आज कल के सिक्विल में नजर आएँगी साथ ही सारा अली खान फिल्म कुली नम्बर 1 के रीमेक में वरुण धवन के साथ नज़र आने वाली है।
- Advertisement -